RSSB Recruitment 2025: आरएसएसबी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां की जारी, पूरा शेड्यूल जानें

ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर परीक्षा 2025 और सोशल वर्कर परीक्षा 2025 का आयोजन 2 जून को तथा सीनियर काउंसलर परीक्षा 2025 और अकाउंट असिस्टेंट परीक्षा 3 जून को आयोजित की जाएगी।

आरएसएसबी एडमिट कार्ड 2025 कैंडिडेट 30 मई से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी एडमिट कार्ड 2025 कैंडिडेट 30 मई से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 28, 2025 | 01:57 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, सोशल वर्कर और अकाउंट असिस्टेंट सहित संविदा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी है। कैंडिडेट आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएसबी सीधी भर्ती 2025 के लिए एग्जाम शेड्यूल जांच सकते हैं।

ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर परीक्षा 2025 और सोशल वर्कर परीक्षा 2025 का आयोजन 2 जून को तथा सीनियर काउंसलिर परीक्षा 2025 और अकाउंट असिस्टेंट परीक्षा 3 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएसओ आईडी की सहायता से अपने परीक्षा केंद्र हेतु आवंटित जिले की जांच कर सकते हैं।

नोटिस में कहा गया कि, अभ्यर्थी 30 मई से प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसएसबी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आरएसएसबी हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है।

RSSB Provisional E Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार आरएसएसबी प्रोविजनल ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूआरएल https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard पर जाएं।
  • इसके बाद, एडमिट कार्ड प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब, पद से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन नंबर और DOB दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Also readRSMSSB Stenographer Exam 2025: राजस्थान स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 फेज 2 डेट घोषित, जानें शेड्यूल

Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur: परीक्षा शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार परीक्षा तिथि और समय की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यापरीक्षा का नामपरीक्षा तिथियांपरीक्षा का समय
1ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (संविदा)2 जून, 2025सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
2सोशल वर्कर/ मेडिकल सोशल वर्कर (संविदा)2 जून, 2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
3सीनियर काउंसलर (संविदा)3 जून, 2025सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
4अकाउंट असिस्टेंट (संविदा)3 जून, 2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
5फिजियोथेरिपिस्ट असिस्टेंट (संविदा)4 जून, 2025सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
6हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर (संविदा)5 जून, 2025सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
7रिहैबिलिटेशन वर्कर (संविदा)
5 जून, 2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
8ऑडियोलॉजिस्ट/ स्पीच थेरिपी (संविदा)6 जून, 2025सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
9बायोमेडिकल इंजीनियर (संविदा)6 जून, 2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications