SBI PO Interview Call Letter 2025: एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, डायरेक्ट लिंक से 9 जून तक करें डाउनलोड

एसबीआई पीओ इंटरव्यू लेटर 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, तिथि, समय और साक्षात्कार स्थल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

एसबीआई पीओ इंटरव्यू लेटर 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई पीओ इंटरव्यू लेटर 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 28, 2025 | 01:37 PM IST

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2025 के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से 9 जून 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करना होगा। एसबीआई पीओ इंटरव्यू लेटर 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एसबीआई पीओ इंटरव्यू लेटर 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, तिथि, समय और साक्षात्कार स्थल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र हैं।

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ रिजल्ट डिटेल्स

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 5 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। एसबीआई पीओ 2025 मेन्स का रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया। एसबीआई पीओ भर्ती अभियान के तहत कुल 600 रिक्तियां भरी जानी हैं।

इसमें 240 सामान्य वर्ग के लिए, 158 ओबीसी के लिए, 58 ईडब्ल्यूएस के लिए, 87 एससी के लिए और 57 एसटी के लिए हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया गया। परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च को आयोजित की गई।

Also readSBI Clerk 2025 Result Live: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट कब होगा जारी? कटऑफ, मेरिट लिस्ट, लेटेस्ट अपडेट जानें

SBI PO Interview Call Letter 2025: इंटरव्यू कॉल लेटर जारी

एसबीआई पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट 31 मई को आयोजित किया जाएगा, जबकि ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू 5 जून से 9 जून तक आयोजित किए जाने हैं। एसबीआई पीओ साइकोमेट्रिक पैनल में 4 से 5 सदस्य होते हैं जो उम्मीदवारों की व्यक्तित्व प्रोफ़ाइल बनाते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एसबीआई पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट कॉल लेटर 2025 ले जाना अनिवार्य है। एसबीआई पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट एडमिट कार्ड 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।

SBI PO Call Letter 2025: एसबीआई पीओ कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- sbi.co.in/web/careers/recruitment-results
  • एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें दर्ज डिटेल्स की जांच करें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications