RSSB Driver Answer Key 2025: आरएसएसबी ड्राइवर उत्तर कुंजी एक-दो दिन में आने की उम्मीद, आलोक राज ने की पुष्टि

Abhay Pratap Singh | December 6, 2025 | 06:49 PM IST | 1 min read

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि, अकाउंट असिस्टेंट का रिजल्ट आने वाले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

आरएसएसबी ड्राइवर भर्ती परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी ड्राइवर भर्ती परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर की ओर से विज्ञापन संख्या 20/ 2024 के अंतर्गत वाहन चालक सीधी भर्ती 2024 के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी एक-दो दिन में जारी की जा सकती है। आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज ने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है।

आधिकारिक घोषणा के बाद लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएसबी ड्राइवर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर तथा शुल्क भुगतान के साथ प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।

आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दशरथ नाम के यूजर द्वारा पूछे गए सवाल ‘सर वाहन चालक का रिजल्ट का कब तक का प्लान है +/- 10 दिन बताओ’ के जवाब में लिखा, “पहले ड्राइवर एग्जाम प्राथमिक key की बात करो। उत्तर कुंजी एक दो दिन में आ जाएगी।”

Also readRSSB Patwari Answer Key PDF 2025: आरएसएसबी पटवारी फाइनल आंसर की rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, 10 प्रश्न डिलीट

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश पत्र 19 नवंबर को जारी किया गया था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,759 पदों को भरा जाएगा।

अध्यक्ष ने एक अन्य ‘एक्स’ यूजर रामअवतार वर्मा के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि, अकाउंट असिस्टेंट का रिजल्ट आने वाले सप्ताह में जारी किया जाएगा। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक आरएसएसबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Rajasthan Driver Answer Key 2025: डाउनलोड चरण

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट राजस्थान ड्राइवर उत्तर कुंजी जांच सकेंगे:

  • आरएसएसबी की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उम्मीदवार कॉर्नर के अंतर्गत “उत्तर कुंजी” अनुभाग पर जाएं।
  • अब, राजस्थान ड्राइवर परीक्षा की उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • उत्तर कुंजी का मिलान करें और आवश्यकता होने पर आपत्तियां उठाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications