Santosh Kumar | December 5, 2025 | 05:15 PM IST | 1 min read
पटवारी परीक्षा की पहली शिफ्ट में 50 सवालों पर कुल 1548 आपत्तियां मिलीं, जबकि दूसरी शिफ्ट में 44 सवालों पर 790 आपत्तियां मिलीं।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आरएसएसबी पटवारी फाइनल आंसर की पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। पटवारी आंसर की पीडीएफ के अनुसार, बोर्ड ने दोनों शिफ्ट से कुल 10 सवाल हटा दिए हैं। इससे पहले, राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 3 दिसंबर को घोषित किया गया।
कैंडिडेट्स को 18 से 20 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया। पहली शिफ्ट के 50 सवालों के लिए कुल 1548 आपत्तियां मिलीं, जबकि दूसरी शिफ्ट के 44 सवालों के लिए 790 आपत्तियां मिलीं।
आरएसएसबी को मिली आपत्तियों को सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स की मदद से सुलझाने के बाद, उनकी राय के आधार पर राजस्थान पटवारी फाइनल आंसर की पीडीएफ तैयार की गई, और परीक्षा के नतीजे भी उसी आधार पर जारी किए गए।
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड शामिल हैं। लाखों कैंडिडेट्स ने आरएसएसबी पटवारी रिक्रूटमेंट 2025 एग्जाम में भाग लिया।
आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित की गई। जारी अधिसूचना के अनुसार 4,479 कैंडिडेट को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया क्योंकि उन्होंने 10% से अधिक सवालों के लिए कोई ऑप्शन नहीं भरा था।
ऑनलाइन डिटेल्ड एप्लीकेशन/स्क्रूटनी फॉर्म 4 से 6 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में दो गुणा सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध मे दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मण्डल द्वारा पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई), जयपुर रोड़ अजमेर में किया जाएगा। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम वेबसाइट पर जल्द किया जाएगा।