RPSC RAS 2024: आरपीएससी आरएएस आवेदन सुधार विंडो rpsc.rajasthan.gov.in पर खुली, अंतिम तिथि जानें
Abhay Pratap Singh | December 5, 2024 | 04:42 PM IST | 2 mins read
आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये करेक्शन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आज यानी 5 दिसंबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी आरएएस 2024 प्रारंभिक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपने आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 500 रुपये करेक्शन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन सुधार सुविधा लिंक 11 दिसंबर, 2024 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार इस दौरान अपने आरपीएससी आरएएस 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (प्रीलिम्स) में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि और जेंडर को छोड़कर अन्य सभी फील्ड में बदलाव की अनुमति दी गई है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 733 पदों को भरेगा, जिनमें से 346 राज्य सेवा के पद और 387 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।
Also read Rajasthan CET Results 2024: राजस्थान सीईटी रिजल्ट जनवरी के पहले सप्ताह में होगा जारी
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार उम्मीदवारों को 5 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2024 तक नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि और लिंग को छोड़कर अन्य विवरणों में ऑनलाइन सुधार करने का अवसर दिया जाएगा।”
आगे कहा गया कि यदि अभ्यर्थियों को इन सुधारों के संबंध में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो वे recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर भी संपर्क कर सकते।
RPSC RAS 2024 Application: कैसे बदलाव करें?
उम्मीदवार आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें।
- उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव करें।
- शुल्क जमा करें, बदलाव की पुष्टि करें और प्रिंट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज