RPSC AE City Slip 2025: आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर सिटी स्लिप जारी; एडमिट कार्ड डेट, एग्जाम शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | September 22, 2025 | 10:13 AM IST | 2 mins read

राजस्थान एई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 25 सितंबर को जारी किया जाएगा।

आरपीएससी एई भर्ती 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी एई भर्ती 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विज्ञापन संख्या 10/2024-2025 के अंतर्गत सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा - 2024 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम 2025 सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान एई प्रीलिम्स सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 सितंबर को आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम 28 से 30 सितंबर तक कराई जाएगी।

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा दिवस निर्देशों का भी पालन करना होगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को https://sso.rajasthan.gov.in या https://rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Also readRPSC Teachher Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर कृषि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4 सितंबर से करें आवेदन

RPSC Assistant Engineer Exam City Slip 2025: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरपीएससी एई एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, एई परीक्षा सिटी स्लिप 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर करें।
  • परीक्षा शहर पर्ची की जांच करें और इसे डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

RPSC Assistant Engineer Pre Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर प्री एग्जाम में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट नीचे सारणी में परीक्षा कार्यक्रम जांच सकते हैं:

विषय/ पेपरपरीक्षा तिथिपरीक्षा का समय
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान28 सितंबर, 2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
सिविल इंजीनियरिंगदोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग29 सितंबर, 2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
मैकेनिकल इंजीनियरिंगदोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग30 सितंबर, 2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications