RSMSSB Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

इस भर्ती के तहत कुल 6,433 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 5,713 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 720 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं।

राजस्थान पशु परिचारक परिणाम 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पशु परिचारक परिणाम 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 4, 2025 | 07:56 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पशु परिचर (परिचारक) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान पशु परिचारक परिणाम 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।

आरएसएसबी ने पशु अटेंडेंट भर्ती 2025 का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 6,433 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 5,713 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 720 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं।

परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे। वहीं, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35%, एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 30% और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 30% अंक लाने होंगे।

RSMSSB Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट डिटेल्स

राजस्थान पशुपालक भर्ती परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। परिणाम के साथ ही आरएसएसबी ने कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए कटऑफ अंक अलग-अलग हैं।

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 10,52,566 अभ्यर्थी शामिल हुए।

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 24 जनवरी को जारी की गई। मेरिट सूची में, उम्मीदवार अपना नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, श्रेणी, कटऑफ अंक, कुल अंक, प्राप्त अंक आदि विवरण शामिल हैं।

Also readRajasthan News: आवेदन करने के बाद परीक्षा में शामिल न होने पर लगेगा जुर्माना, बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश

RSSB Pashu Parichar Result 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से राजस्थान पशु परिचर परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in/results पर जाएं।
  • फिर राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउलनोड कर सकते हैं।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications