Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 13 मार्च
पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान 19,900 रुपए मिलेगा तथा सेवा में शामिल होने की तिथि से तीन वर्षों के लिए न्यूनतम वेतन 19,900 रुपए प्रतिमाह देय होगा।
Abhay Pratap Singh | February 24, 2025 | 04:13 PM IST
नई दिल्ली: पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड (PPRB) ने पंजाब पुलिस भर्ती 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाब पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 मार्च है।
पीपीआरबी द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,746 पदों को भरा जाएगा। इसमें, जिला पुलिस कैडर में कांस्टेबलों के लिए 1,261 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर में कांस्टेबल के 485 पद शामिल हैं। पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू की गई है।
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, भूतपूर्व सैनिकों से न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल (कक्षा 10वीं उत्तीर्ण) मांगी गई है। साथ ही, उम्मीदवार कक्षा 10वीं में पंजाबी भाषा की पढ़ाई की हो या पंजाब सरकार द्वारा अनुमोदित समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
Also read RRB Exam Date 2024: आरआरबी एएलपी और जेई, डीएमएस, सीएमए पदों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा तिथि जारी
पंजाब पुलिस भर्ती आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में सीबीटी, पीएसटी और पीएमटी की शामिल किया गया है।
पंजाब पुलिस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए और पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) / ईएसएम के वंशज को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए पंजाब पुलिस बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
Punjab Police Recruitment 2025 Apply Online: कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से पंजाब पुलिस भर्ती आवेदन पत्र भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर पंजाब पुलिस भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740