पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद भवन राजाजी विद्याश्रम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने सीबीएसई स्कूल के प्रबंधन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
Press Trust of India | February 24, 2025 | 03:23 PM IST
नई दिल्ली: चेन्नई के एक स्कूल में हिंदी में कविता नहीं सुना पाने पर कक्षा 3 के एक छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने आज यानी 14 फरवरी को यह जानकारी दी है।
प्रबंधन ने सोमवार को कहा कि 21 फरवरी को जांच के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना स्कूल प्रशासन के संज्ञान में पिछले शुक्रवार को आई थी। शिक्षिका ने छात्र को हिंदी कविता न सुनाने के लिए दंडित किया था। जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि यह मामला केवल पीड़ित छात्र के माता-पिता और शिक्षिका के बीच का है। पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद भवन राजाजी विद्याश्रम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने सीबीएसई स्कूल के प्रबंधन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, जिसने हिंसा के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि स्कूल के दिशा-निर्देशों में शारीरिक दंड, शारीरिक, मौखिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार पूरी तरह से प्रतिबंधित है।