Student Punishment: चेन्नई के एक स्कूल में हिंदी कविता न सुनाने पर छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षिका निलंबित

Press Trust of India | February 24, 2025 | 03:23 PM IST | 1 min read

पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद भवन राजाजी विद्याश्रम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने सीबीएसई स्कूल के प्रबंधन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।

पीड़ित छात्र कक्षा 3 में पढ़ाई करता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पीड़ित छात्र कक्षा 3 में पढ़ाई करता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: चेन्नई के एक स्कूल में हिंदी में कविता नहीं सुना पाने पर कक्षा 3 के एक छात्र को पीटने के आरोप में शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने आज यानी 14 फरवरी को यह जानकारी दी है।

प्रबंधन ने सोमवार को कहा कि 21 फरवरी को जांच के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना स्कूल प्रशासन के संज्ञान में पिछले शुक्रवार को आई थी। शिक्षिका ने छात्र को हिंदी कविता न सुनाने के लिए दंडित किया था। जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।’’

Also readMP School Bus Accident: मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी के किनारे पलटी, 20 छात्र हुए घायल

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह मामला केवल पीड़ित छात्र के माता-पिता और शिक्षिका के बीच का है। पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद भवन राजाजी विद्याश्रम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने सीबीएसई स्कूल के प्रबंधन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, जिसने हिंसा के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि स्कूल के दिशा-निर्देशों में शारीरिक दंड, शारीरिक, मौखिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications