प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1260 छात्रों की क्षमता वाले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोवा का उद्धाटन करेंगे

Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 06:35 PM IST | 1 min read

इस दौरान रोजगार मेले में शामिल होकर पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों की नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद होंगे।

एनआईटी गोवा परिसर का निर्माण 390 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। (स्त्रोत-पीआईबी)
एनआईटी गोवा परिसर का निर्माण 390 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। (स्त्रोत-पीआईबी)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1260 छात्रों की क्षमता वाले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) गोवा का उद्घाटन कल यानी 6 फरवरी को करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई व मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे। एनआईटी गोवा परिसर का निर्माण 390 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 6 फरवरी को विकसित भारत-विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 1330 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। रोजगार मेले के तहत पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों की नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे।

Also readIIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर के इको-फ्रेंडली स्थायी परिसर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन[/Also Read

एनआईटी परियोजना की कल्पना गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. डॉ. मनोहर पर्रिकर ने की थी। पर्रिकर राज्य में राष्ट्रीय स्तर का संस्थान स्थापित करना चाहते थे, जिससे शिक्षा के लिए क्षेत्र में प्रदेश भी अग्रणी भूमिका निभा सके। मई 2019 में एनआईटी गोवा परिसर के निर्माण की योजना सीपीडब्ल्यूडी के साथ परियोजना निगरानी समिति के रूप में शुरू की गई थी।

बता दें कि पीएम मोदी जिस एनआईटी गोवा परिसर का उद्धाटन कल करेंगे, वह ट्यूटोरियल कॉम्प्लेक्स, विभागीय कॉम्प्लेक्स, सेमिनार कॉम्प्लेक्स, प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, हॉस्टल, स्वास्थ्य केंद्र, स्टाफ क्वार्टर, सुविधा केंद्र और खेल मैदान समेत अन्य सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा एनआईटी परिसर का निर्माण आरसीसी प्रीकास्ट 3एस तकनीक का उपयोग करके किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications