पीएम नरेंद्र मोदी कल 62,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले विभिन्न युवा-केंद्रित कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन
Abhay Pratap Singh | October 3, 2025 | 05:46 PM IST | 3 mins read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे और बिहटा में एनआईटी पटना का लोकार्पण करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले विभिन्न युवा-केंद्रित कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में कौशल दीक्षांत समारोह को भी शामिल गया है, यह प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण है। इसके तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
पीएम सेतु -
प्रधानमंत्री 60,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे।
नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना -
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रधानमंत्री बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत हर वर्ष लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को दो वर्ष के लिए 1,000 रुपए का मासिक भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपए तक के ब्याज-मुक्त ऋण की पेशकश करने वाली पुनर्निर्धारित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की भी घोषणा करेंगे। इस योजना के अंतर्गत 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने पहले ही 7,880 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण प्राप्त किए हैं। राज्य में युवा सशक्तीकरण को और मजबूत करने के लिए बिहार युवा आयोग 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग का औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
व्यावसायिक कौशल प्रयोगशाला -
- पीएम मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे।
- ये प्रयोगशालाएं दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों सहित आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसद और पर्यटन सहित 12 क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
- इस परियोजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने और रोजगार के लिए प्रारंभिक आधार तैयार करने के लिए 1,200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय -
प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का लोकार्पण करेंगे -
प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का लोकार्पण करेंगे। 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में 5G यूज़ केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र सहित उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो पहले ही नौ स्टार्ट-अप्स को सहयोग दे रहा है।
इसके साथ ही, बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 450 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति जारी करेंगे।
अगली खबर
]सीसीपीए ने यूपीएससी रिजल्ट के संबंध में भ्रामक विज्ञापनों के लिए दृष्टि आईएएस पर लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना
इससे पहले, सितंबर 2024 में प्राधिकरण ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में 150 से अधिक अभ्यर्थियों के चयन को लेकर भ्रामक दावे के लिए दृष्टि आईएएस के खिलाफ आदेश दिया था।
Press Trust of India | 3 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट