PGCIL Trainee Recruitment 2024: पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती पंजीकरण powergrid.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा पदों के लिए अलग-अलग होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | October 22, 2024 | 08:52 PM IST
नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी पीजीसीआईएल ने ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2024 से पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2024 तक है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 795 डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और सहायक ट्रेनी पदों को भरेगा।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: क्षेत्रवाइज रिक्तियों का विवरण
पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के तहत ट्रेनी के 795 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। क्षेत्रवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
- सीसी - 50 पद
- ईआर 1 - 33 पद
- ईआर 2 - 29 पद
- ओडिशा - 32 पद
- एनईआर - 47 पद
- एनआर 1 - 84 पद
- एनआर 2 - 72 पद
- एनआर 3 - 77 पद
- एसआर 1 - 71 पद
- एसआर 2 - 112 पद
- डब्ल्यूआर 1 - 75 पद
- डब्ल्यूआर 2 - 113 पद
PGCIL Trainee Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
डीटीई/डीटीसी/जेओटी (एचआर)/जेओटी (एफएंडए) पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि सहायक पद के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: आयु सीमा
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा पदों के लिए अलग-अलग होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
- डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल डीटीई - न्यूनतम 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पावर)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
- डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी - न्यूनतम 70% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (जेओटी) एचआर - न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीबीए/बीबीएम/बीबीएससी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (जेओटी) एफ एंड ए - इंटर सीए/इंटर सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण।
- सहायक ट्रेनी (एफ एंड ए) - 60% अंकों के साथ वाणिज्य बीकॉम में स्नातक की डिग्री।
- एससी/एसटी उम्मीदवार - केवल उत्तीर्ण (सभी पद)
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा / कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी), कंप्यूटर स्किल टेस्ट (सीएसटी) (जहां भी लागू हो), और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
- कंप्यूटर स्किल टेस्ट (सीएसटी)
- रोजगार पूर्व चिकित्सा परीक्षा
- फाइनल मेरिट सूची
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें की जाएंगी लागू, केंद्र ने न्यायालय को बताया
- JEE Main 2025: जेईई मेन में 20 अंक का पर्सेंटाइल क्या होगा? रैंक और निर्धारण कारक जानें
- School Holidays List 2025: साल 2025 में स्कूल की छुट्टियों की पूरी सूची जांचें, ग्रीष्मकालीन अवकाश मई से शुरू
- JEE Main 2025: एमएनएनआईटी इलाहाबाद में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और फीस जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर के लिए जेईई एडवांस में कितने मार्क्स चाहिए? कैटेगरीवाइज रैंक जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- NEET PG 2025 Exam Calender: नीट पीजी परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम, पात्रता मानदंड; पेपर पैटर्न
- JEE Advanced 2025: आईआईटी हैदराबाद के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ, पात्रता मानदंड जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- ICAI CA Final Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट के बाद चुनें ये टॉप 5 करियर ऑप्शन, लाखों में होगी सैलरी