PGCIL Trainee Recruitment 2024: पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती पंजीकरण powergrid.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा पदों के लिए अलग-अलग होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | October 22, 2024 | 08:52 PM IST
नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी पीजीसीआईएल ने ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2024 से पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2024 तक है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 795 डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और सहायक ट्रेनी पदों को भरेगा।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: क्षेत्रवाइज रिक्तियों का विवरण
पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के तहत ट्रेनी के 795 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। क्षेत्रवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
- सीसी - 50 पद
- ईआर 1 - 33 पद
- ईआर 2 - 29 पद
- ओडिशा - 32 पद
- एनईआर - 47 पद
- एनआर 1 - 84 पद
- एनआर 2 - 72 पद
- एनआर 3 - 77 पद
- एसआर 1 - 71 पद
- एसआर 2 - 112 पद
- डब्ल्यूआर 1 - 75 पद
- डब्ल्यूआर 2 - 113 पद
PGCIL Trainee Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
डीटीई/डीटीसी/जेओटी (एचआर)/जेओटी (एफएंडए) पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि सहायक पद के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: आयु सीमा
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा पदों के लिए अलग-अलग होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
PGCIL Trainee Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
- डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल डीटीई - न्यूनतम 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पावर)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
- डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी - न्यूनतम 70% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (जेओटी) एचआर - न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीबीए/बीबीएम/बीबीएससी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (जेओटी) एफ एंड ए - इंटर सीए/इंटर सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण।
- सहायक ट्रेनी (एफ एंड ए) - 60% अंकों के साथ वाणिज्य बीकॉम में स्नातक की डिग्री।
- एससी/एसटी उम्मीदवार - केवल उत्तीर्ण (सभी पद)
पीजीसीआईएल ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा / कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी), कंप्यूटर स्किल टेस्ट (सीएसटी) (जहां भी लागू हो), और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
- कंप्यूटर स्किल टेस्ट (सीएसटी)
- रोजगार पूर्व चिकित्सा परीक्षा
- फाइनल मेरिट सूची
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें