UPSC CDS 1 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 237 उम्मीदवारों का हुआ चयन

यूपीएससी सीडीएस 1 अंतिम परिणाम 2024 में 158 उम्मीदवार आईएमए के लिए, 44 आईएनए के लिए और 34 वायु सेना अकादमी के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 09:46 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 21 अक्टूबर को यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीडीएस 1 अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी सहित विभिन्न रक्षा पाठ्यक्रमों के लिए कुल 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें से 158 उम्मीदवार आईएमए के लिए, 44 आईएनए के लिए और 34 कैंडिडेट वायु सेना अकादमी के लिए योग्यता हासिल की है।

यूपीएससी ने अधिकारिक सूचना में कहा कि, “उसने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 1954, 586 और 628 को योग्य घोषित किया है। अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों की संख्या सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित एसएसबी परीक्षा के बाद है।”

Also readUPSC ESE 2025: यूपीएससी ईएसई प्री - मेन्स परीक्षा तिथि में बदलाव, upsc.gov.in से चेक करें शेड्यूल

परिणामों की घोषणा के बाद, अभ्यर्थियों को जन्मतिथि/ शैक्षणिक योग्यता आदि के समर्थन में अपने मूल प्रमाण-पत्रों को सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ अपनी पहली पसंद के अनुसार सेना मुख्यालय/ नौसेना मुख्यालय/ वायु सेना मुख्यालय को भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यूपीएससी के अनुसार, सीडीएस 1 परीक्षा 2024 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

UPSC CDS I Final Result 2024: कैसे जांचें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपीएससी सीडीएस फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थी अपना नाम व रोल नंबर देख सकते हैं।
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications