CLAT 2025: क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो आज consortiumofnlus.ac.in पर होगी बंद, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे सुधार

क्लैट 2025 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार 4,000 रुपये और 3,500 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 08:43 AM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) की ओर से आज यानी 22 अक्टूबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्लैट 2025 शेड्यूल के अनुसार, सीएलएटी 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि 25 अक्टूबर या उससे पहले तक क्लैट आवेदन फॉर्म 2025 में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार इस दौरान अपना नाम, जन्म तिथि, आवेदन किए गए कार्यक्रम (यूजी/ पीजी) और आरक्षण पात्रता में सुधार कर सकते हैं।

सीएलएटी 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों से 3,500 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

Also readCLAT 2025: सीएलएटी 2025 यूजी और पीजी परीक्षा पैटर्न जानें; consortiumofnlus.ac.in पर करें आवेदन

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। क्लैट एग्जाम 2025 ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी होगा। सीएलएटी परीक्षा 2024 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी।

क्लैट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीएलएटी एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई यानी 0.25 अंक काटा जाएगा। क्लैट पेपर में कुल 120 अंकों के लिए अधिकतम 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

CLAT 2025 Exam Date:

इस साल, क्लैट परीक्षा देश भर के 133 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए सीएलएटी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। क्लैट हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना कैंडिडेट को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications