MP News: मध्य प्रदेश के निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर हुए कार्यक्रम में दिखा पाकिस्तानी झंडा, जांच के आदेश

Press Trust of India | August 22, 2024 | 01:31 PM IST | 2 mins read

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पाकिस्तानी झंडा लहराने पर निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

यह घटना रतलाम के टाइम किड्स प्री-स्कूल की बताई गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यह घटना रतलाम के टाइम किड्स प्री-स्कूल की बताई गई है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (MP) के रतलाम जिले में स्थित एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

एबीवीपी के रतलाम जिले के संयोजक सत्यम दवे ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। पाकिस्तानी झंडा लहराने की घटना रतलाम जिले में स्थित टाइम किड्स प्री स्कूल की बताई गई है।

Also readआईआईटी इंदौर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बेरोजगार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना पर ‘टाइम किड्स प्री-स्कूल’ के निदेशक दीपक पंत ने कहा कि बच्चों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम पर एक नाटक का मंचन किया था, जिसमें विभाजन को भी दर्शाया गया था। उन्होंने कहा कि इस नाटक में भारत और पाकिस्तान के झंडों का इस्तेमाल किया गया था।

किड्स स्कूल के निदेशक दीपक पंत ने आगे कहा कि, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में इस नाटक मंचन का दृश्य किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। पंत ने दावा किया कि, “यह स्वतंत्रता पर आधारित एक नाटक था। मेरे पास नाटक की पटकथा भी है।”

Kendriya Vidyalaya स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इससे पहले, आईआईटी इंदौर (एमपी) के केंद्रीय विद्यालय को स्वतंत्रता दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 2 अगस्त को धमकी देने वाले बेरोजगार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय विद्यालय में नौकरी न मिलने की नाराज आरोपी चेतन सोनी ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications