IBPS PO, SO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ, एसओ आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 28 अगस्त तक बढ़ी

आईबीपीएस पीओ, एसओ भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ, एसओ रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईबीपीएस पीओ, एसओ रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 22, 2024 | 12:16 PM IST

नई दिल्ली: बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि बढ़ा दी है। आईबीपीएस द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, अब कैंडिडेट 28 अगस्त तक आईबीपीएस पीओ, एसओ आवेदन फॉर्म 2024 भर सकते हैं।

इससे पहले, आईबीपीएस पीओ, एसओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 21 अगस्त 2024 तय की गई थी। आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन फॉर्म भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है। आवेदनों की अधिक संख्या या अन्य तार्किक कारणों के चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।

Background wave

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।

एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है। आईबीपीएस पीओ के माध्यम से संस्थान 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी रिक्तियों को भरेगा। वहीं, आईबीपीएस एसओ स्केल-1 अधिकारी के 884 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Also readIndian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के 300 पदों पर आवेदन शुरू, पात्रता जानें

आईपीपीएस पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। आईपीपीएस एसओ के विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2024 में और आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2024 में आयोजित होगी। संस्थान अक्टूबर में पीओ और एसओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी करेगा। पीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अक्टूबर/नवंबर में और एसओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम नवंबर/दिसंबर में घोषित किया जाएगा।

IBPS PO SO Bharti 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आखिरी तिथि या उससे पहले आईबीपीएस एसओ, पीओ भर्ती आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • पीओ के लिए - https://ibpsonline.ibps.in/crppo14jul24/
  • एसओ के लिए - https://ibpsonline.ibps.in/crpsp14jul24/
  • कैंडिडेट आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और भरे गए फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications