OFSS Bihar Admission 2025: बीएसईबी कक्षा 11वीं-12वीं स्पॉट एडमिशन की तिथि विस्तारित, 18 अगस्त तक करें आवेदन

Santosh Kumar | August 12, 2025 | 09:46 AM IST | 2 mins read

पात्र होने के लिए, छात्र को बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

बिहार बोर्ड ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विस्तारित तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विस्तारित तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के तहत इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं-12वीं) सत्र 2025-27 के लिए स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अगस्त, 2025 कर दी है। जो छात्र पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची में चयनित नहीं हुए या अपने आवंटित स्कूल को बदलना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल ofssbihar.net के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बीएसईबी स्पॉट एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए, छात्र को बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बिहार स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 से जारी है।

बोर्ड ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अधिसूचना जारी की है। यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए खुली है जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था, जिनका चयन मेरिट सूची में नहीं हुआ था, या जिन्होंने चयन के बाद भी नामांकन नहीं लिया था।

OFSS Bihar Admission 2025: नामांकित छात्रों की सूची की तिथि

नामांकित छात्रों की सूची संबंधित संस्थानों द्वारा 19 अगस्त तक अपडेट की जाएगी। स्पॉट एडमिशन के इच्छुक छात्र प्राचार्य से मिलकर जिस संकाय और विषय में सीट रिक्त है, उसमें नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतु, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर "स्पॉट एडमिशन" विकल्प चुनना होगा। व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण जैसे नाम, कक्षा 10 के अंक और पसंदीदा कॉलेज/स्कूल, सीएएफ में भरने होंगे।

Also readसीबीएसई 2026-27 से कक्षा 9 के लिए ओपन बुक मूल्यांकन आयोजित करेगा, जून की मीटिंग में हुआ फैसला

BSEB OFSS Admission 2025: आवेदन शुल्क 350 रुपये

एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करनी होगी और मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित करना होगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये है, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है।

आवेदन जमा करने के बाद, पावती रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य है। बीएसईबी बिहार स्पॉट एडमिशन का चयन मेरिट के आधार पर होगा, जिसमें कक्षा 10वीं के अंक और कॉलेज/स्कूल की पसंद को ध्यान में रखा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications