एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। अब यूजीसी नेट परीक्षा 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | January 16, 2025 | 10:31 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट 2025 परीक्षा तिथि और पंजीकरण विवरण जनवरी में जारी किया जा सकता है। एनटीए ने नीट यूजी के उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के लिए अपने APAAR ID और आधार-आधारित सत्यापन का उपयोग करने का निर्देश दिया है। नीट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।
एनटीए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी करेगा। जेईई मेन एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी किया जाएगा। इससे पहले, एनटीए ने 10 जनवरी को सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा सिटी स्लिप जारी की है। जेईई मेन 2025 परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक jeemain.nta.nic.in पर सक्रिय होगा। जेईई 2025 हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र भी लाना होगा।
एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। यूजीसी नेट परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इससे पहले, परीक्षा 15 जनवरी को आयोजित होनी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपडेटेड UGC NET परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 फरवरी है। सीयूईटी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस बार सीयूईटी पीजी परीक्षा 90 मिनट की अवधि में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी उम्मीदवारों को आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान APAAR ID के साथ आधार-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है क्योंकि नवीनतम क्रेडेंशियल सत्यापन पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने और परीक्षा की अखंडता को बढ़ाने के लिए है। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आधार को लागू किया गया है।
नीट यूजी, सीयूईटी, सीएसआईआर और जेईई परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारोंं को समय-समय पर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
जेईई मेन 2025 में 120 अंक प्राप्त करना सामान्यतः 96.0687115-96.93721175 पर्सेंटाइल प्राप्त करने के (jeemain.nta.nic.in 2025 registration) बराबर होगा।
इसे भी पढ़ें - JEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें
अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 011-40759000 पर (nta jee mains mock test) एनटीए जेईई मेन 2025 हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
NTA NEET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in है। NEET UG 2025 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। नीट 2025 परीक्षा की तिथि और पंजीकरण विवरण जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 22 जनवरी और 30 जनवरी से सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने सत्र 1 के लिए जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप 2025 jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है।
NEET 2025 का आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in है। NEET UG 2025 का सिलेबस 14 दिसंबर को घोषित किया गया है।
CUET PG 2025 पंजीकरण लिंक exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर सक्रिय है। सीयूईटी पीजी 2025 पंजीकरण 1 फरवरी को बंद हो जाएगा।
एनटीए के अनुसार, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 19 जनवरी है।