CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा दिशानिर्देश संशोधित; सीबीटी मोड में एग्जाम, यूजीसी ने घटाई पेपरों की संख्या

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर की अवधि 90 मिनट होगी।

सीयूईटी यूजी, पीजी 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना जल्द ही एनटीए द्वारा जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी, पीजी 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना जल्द ही एनटीए द्वारा जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 11, 2024 | 04:55 PM IST

नई दिल्ली: विश्वविद्यालयों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अगले साल आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2025 परीक्षा में कई बदलावों की घोषणा की गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सिफारिशों के अनुसार, सीयूईटी 2025 ऑनलाइन यानी सीबीटी मोड में, कम समय में और कम विषयों के साथ आयोजित की जाएगी।

यूजीसी ने छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों से 26 दिसंबर, 2024 तक सुझाव देने को कहा है। इस बार सीयूईटी 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों को पिछले साल के 6 विषयों के बजाय केवल 5 विषयों की परीक्षा देनी होगी।

13 नवंबर 2024 को हुई बैठक में यूजीसी ने सीयूईटी यूजी 2025 और पीजी 2025 के आयोजन पर विशेषज्ञ समिति के प्रस्तावों पर विचार किया। समिति ने परीक्षा संरचना, पेपरों की संख्या, अवधि और पाठ्यक्रम की समीक्षा की।

CUET PG 2025: परीक्षा अवधि 90 मिनट

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर की अवधि 90 मिनट होगी, जो सभी पेपरों में समान होगी। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा द्विभाषी होगी और प्रश्नों का स्तर पिछले साल जैसा ही रहेगा। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कुछ विश्वविद्यालय विशेष पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी पीजी 2025 अंकों का वेटेज तय कर सकते हैं।

Also readCUET UG 2025: 12वीं का विषय अनिवार्य नहीं; यूजीसी प्रमुख ने कहा- छात्र किसी भी विषय की दे सकेंगे परीक्षा

CUET Exam 2025: सीबीटी मोड, परीक्षा अवधि

यूजीसी ने कहा कि छात्रों के लिए बेहतर परीक्षा माहौल बनाने के लिए सीयूईटी में सुधार जरूरी है। सीयूईटी यूजी 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

अभ्यर्थी कक्षा 12 में चुने गए विषयों के अलावा कोई भी 5 विषय चुन सकते हैं। सीयूईटी 2025 में प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा अवधि एक घंटे की होगी। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होगा।

Also readSATHEE CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर ने लॉन्च किया ‘साथी सीयूईटी' प्लेटफॉर्म

CUET 2025 Exam Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा 23 विषयों में

सीयूईटी परीक्षा के प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

'उद्यमिता', 'शिक्षण योग्यता', 'फैशन अध्ययन', 'पर्यटन', 'कानूनी अध्ययन' और 'इंजीनियरिंग ग्राफिक्स' जैसे कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। सीयूईटी यूजी 2025 23 विषयों या पेपरों के लिए होगा।

विषय
अकाउंटिंग/बुककीपिंग
बिजनेस स्टडीज
एग्रीकल्चर
फिजिक्स
केमिस्ट्री
मैथमैटिक्स/एप्लाइड मैथमैटिक्स
बायोलॉजी/बायोलॉजिकल साइंस/बायोकेमिस्ट्री/बायोटेक्नोलॉजी
परफॉर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा, म्यूजिक)
फाइन आर्ट्स/विज़ुअल आर्ट्स/कमर्शियल आर्ट्स
जियोग्राफी/जियोलॉजी
हिस्ट्री
होम साइंस
मास मीडिया/मास कम्युनिकेशन
पॉलिटिकल साइंस
साइकोलॉजी
सोशियोलॉजी
संस्कृत
एनवायरनमेंटल साइंस
नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिसेज इन इंडिया
फिजिकल एजुकेशन (योग, स्पोर्ट्स)
एंथ्रोपोलॉजी
इकोनॉमिक्स/बिजनेस इकोनॉमिक्स
कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिसेज

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications