SkillUp India 4.0: स्किलअप इंडिया 4.0 लॉन्च, 25 लाख छात्रों को मिलेगी मशीन लर्निंग, डेटा साइंस की ट्रेनिंग
नेक्स्टवेव और एनएसडीसी के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का नाम 'स्किलअप इंडिया 4.0' है। इस पहल से 30 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे।
Santosh Kumar | September 3, 2024 | 06:19 PM IST
नई दिल्ली: नेक्स्टवेव डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) ने आज (3 सितंबर) 25 लाख से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत छात्रों को मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और जनरेटिव एआई जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे करियर के नए अवसरों से जुड़ सकें।
नेक्स्टवेव और एनएसडीसी के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का नाम 'स्किलअप इंडिया 4.0' रखा गया है। इस पहल में 30 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे, जिनमें से 25 लाख को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, 5 लाख से ज्यादा छात्रों को 1,000 से ज्यादा कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
नेक्स्टवेव डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज के सीईओ राहुल अत्तुलूरी ने कहा, "अगले एक साल में हम देश के 3,000 डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों के 30 लाख छात्रों तक पहुंचेंगे। हम विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के साथ कार्यशालाएं, बूट-कैंप और हैकथॉन जैसी गतिविधियां आयोजित करेंगे।"
Also read SkillScape 2024: आईआईटी मद्रास ने स्वयं प्लस राष्ट्रीय कार्यशाला ‘स्किलस्केप 2024’ की मेजबानी की
उन्होंने कहा कि हम छात्रों को मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, जनरेटिव एआई, मिक्स्ड रियलिटी, ऑटोनॉमस व्हीकल्स जैसी प्रौद्योगिकियों के उभरते क्षेत्रों से जोड़ेंगे। अत्तुलुरी ने आगे कहा, "स्किलअप इंडिया 4.0 केवल एक शैक्षिक पहल नहीं है; यह लाखों लोगों तक शिक्षा को सुलभ बनाने का एक आंदोलन है।"
उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में प्रत्येक छात्र को भविष्य के लिए आवश्यक कौशल मिले। एनएसडीसी के साथ मिलकर हम एक अधिक कुशल और रोजगारपरक भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। स्किलअप इंडिया 4.0 का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग में सफलता के लिए तैयार करना है।"
एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हर युवा भारतीय को भविष्य के लिए जरूरी कौशल मिल सके।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें