Saurabh Pandey | December 28, 2025 | 04:09 PM IST | 2 mins read
दिल्ली सरकार ने टीजीटी भर्ती 2025 की आगामी परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है जो उम्र सीमा की वजह से इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की उन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, जो मार्च 2026 में होनी थीं। यह निर्णय सरकार द्वारा शिक्षण और अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने की मांगों की समीक्षा के बाद लिया गया है। कई उम्मीदवारों ने आयु सीमा के कारण परीक्षा में शामिल न हो पाने की शिकायत की थी।
डीएसएसएसबी के तहत विभिन्न विषयों में टीजीटी के कुल 5,346 पदों पर भर्ती की जानी थी। इन पदों के लिए परीक्षा 2 मार्च से 22 मार्च 2026 तक प्रस्तावित थी। वहीं पीजीटी परीक्षा 26 मार्च 2026 से शुरू होने वाली थी। इन सभी परीक्षाओं का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाना था।
अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली कुछ भर्तियों में काफी देरी हुई, जिसकी वजह से कई उम्मीदवार निर्धारित उम्र सीमा पार कर गए। ऐसे में वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। इसी कारण सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर TGT और PGT पदों के लिए आयु सीमा बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी।
शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मांग है कि पीजीटी के लिए उम्र सीमा 36 साल और टीजीटी के लिए 32 साल की पुरानी आयु सीमा की फिर से लागू की जाए।
Also read DSSSB Exam Schedule 2026: डीएसएसएसबी ने फरवरी, मार्च की विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया
डीएसएसएसबी परीक्षा पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकारों ने डीएसएसएसबी के माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षाएं नहीं करवाईं। सरकार की इस विफलता के कारण, भारत सरकार के राष्ट्रीय नियमानुसार परीक्षा में बैठने की आयु सीमा उन उम्मीदवारों के लिए समाप्त हो गई थी। हम यह भी चाहते हैं कि वर्षों से खाली पड़े पद भरे जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। आयु सीमा में छूट मिलने के बाद नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इनमें शिक्षक, क्लर्क, सहायक, स्टेनोग्राफर, लैब असिस्टेंट, नर्स, वार्डन और तकनीकी कर्मचारी जैसे पद शामिल हैं। बोर्ड शिक्षक भर्ती के लिए TGT, PGT और PRT जैसी विशेष परीक्षाएं भी आयोजित करता है। सरकारी नौकरी पाने के लिए हर साल हजारों उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
उम्मीदवार 3 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा के पहले चरण के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी एईडीओ भर्ती कुल 935 पदों के लिए है। परीक्षा जनवरी 2026 में अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar