AILET 2026: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, एग्जाम डेट जानें
AIET 2026 के लिए विस्तृत प्रवेश अधिसूचना जनवरी 2026 में जारी की जाएगी। पीजीआईपी, आईपी और पीएच.डी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 7 जनवरी, 2026 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
Saurabh Pandey | August 7, 2025 | 06:40 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (आईलेट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2025 है।
बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को 3,000 रुपये का आवेदन शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजनों (PwD) के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारजो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के आवेदक हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
AILET 2026: पात्रता मानदंड
सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2 प्रणाली) या समकक्ष परीक्षा 45% अंकों के साथ (ओबीसी के लिए 42% और एससी/एसटी के लिए 40%) पास होना जरूरी है। वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
AILET 2026: यूजी सीटों की संख्या
बी.ए.एल.एल.बी. (ऑनर्स) कार्यक्रम के लिए कुल सीटें 110+10 (एआईएलईटी मेरिट पर 110 सीटें; विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ के लिए 5-5 सीटें, मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश के लिए हैं)। विदेशी नागरिकों/ओसीआई/पीआईओ को एआईएलईटी से छूट प्राप्त है, लेकिन उन्हें योग्यता परीक्षा में 65% अंक प्राप्त करने होंगे।
AIET 2026: एलएलएम सीटें
कुल सीटें- 70+10 (एआईएलईटी मेरिट पर 70 सीटें; विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ के लिए 5-5 सीटें, मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश के लिए)। विदेशी नागरिकों/ओसीआई/पीआईओ को एआईएलईटी से छूट प्राप्त है।
AIET 2026: एलएलएम के लिए पात्रता
एक वर्षीय एलएलएम कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी या समकक्ष डिग्री कुल मिलाकर 50% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए (एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए 45%)। क्वालीफाइंग परीक्षा में उपस्थित/परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
AIET 2026: परीक्षा तिथि, शहर
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली में यूजी/पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (एआईएलईटी) रविवार, 14 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
AIET 2026: परीक्षा शहर
परीक्षा अहमदाबाद, आसनसोल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, देहरादून, दिल्ली, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गोरखपुर, गुरूग्राम, गुवाहाटी, ग्वालियर, जमशेदपुर, हलद्वानी, हिसार, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर में आयोजित की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ