वित्त मंत्री सीतारमण का कॉलेजों में तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाने का सुझाव; कांग्रेस ने किया विरोध
Press Trust of India | September 23, 2024 | 11:39 AM IST | 2 mins read
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी और वित्त मंत्री केवल अडानी और अंबानी जैसे कॉरपोरेट दिग्गजों का दर्द समझते हैं, मेहनती युवा पीढ़ी का नहीं।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाने का आह्वान किया, जिससे छात्रों को आंतरिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह टिप्पणी ईवाई में कार्यरत एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की मौत के संदर्भ में की। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सीतारमण की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे "बेहद क्रूर" बताया है।
दरअसल, 2023 में सीए की परीक्षा पास करने के बाद ईवाई के पुणे कार्यालय में करीब 4 महीने काम करने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की जुलाई में मौत हो गई थी। अन्ना की मां ने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर कहा कि नए कर्मचारी के रूप में अन्ना पर काम का अत्यधिक बोझ था, जिससे उन पर "शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक" असर पड़ा।
वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या कहा?
सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह प्रसिद्ध अकाउंटिंग फर्म ईवाई में काम करने के माहौल की जांच करेगी। 21 सितंबर को निजी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने महिला कर्मचारी का जिक्र किया।
हालांकि वित्त मंत्री ने कर्मचारी और उसकी नियोक्ता कंपनी का नाम नहीं बताया। सीतारमण ने कहा, "हाल ही में सीए की पढ़ाई पूरी करने वाली युवती काम का दबाव नहीं झेल पाई। हमें दो-तीन दिन पहले पता चला कि इसी दबाव के कारण उसकी मौत हो गई।"
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों और परिवारों को बच्चों को तनाव प्रबंधन के गुर सिखाने चाहिए। छात्रों में पढ़ाई या नौकरी से जुड़े तनाव को झेलने की आंतरिक शक्ति होनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वित्त मंत्री के इस बयान का विरोध किया।
Also read NIT Patna Suicide: एनआईटी बिहटा के हॉस्टल में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव, सुसाइड नोट बरामद
कांग्रेस महासचिव ने साधा निशाना
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी और वित्त मंत्री केवल अडानी और अंबानी जैसे कॉरपोरेट दिग्गजों का दर्द समझते हैं, मेहनती युवा पीढ़ी का नहीं। ऐतिहासिक बेरोजगारी के दौर में अगर प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी मिल भी जाती है तो लालची कॉरपोरेट कंपनियां उनका शोषण करती हैं।"
'एक्स' पर एक पोस्ट में वेणुगोपाल ने कहा कि वित्त मंत्री का यह सुझाव कि अन्ना और उनके परिवार को तनाव प्रबंधन सिखाया जाना चाहिए, बेहद क्रूर है। इस तरह से पीड़ित को दोषी ठहराना घृणित है और इससे उत्पन्न क्रोध और घृणा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट