NIFT Round 2 Cutoff 2025: निफ्ट यूजी राउंड 2 कटऑफ nift.admissions.nic.in पर जारी, ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक जानें

Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 12:29 PM IST | 1 min read

निफ्ट सीट मैट्रिक्स 2025 देश भर के निफ्ट परिसरों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या दर्शाता है। सभी कार्यक्रमों और श्रेणियों में कुल मिलाकर 5,545 सीटें उपलब्ध हैं।

निफ्ट काउंसलिंग कैंपस में होगी, जिसका चयन उम्मीदवार द्वारा ऑफलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
निफ्ट काउंसलिंग कैंपस में होगी, जिसका चयन उम्मीदवार द्वारा ऑफलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने निफ्ट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का कटऑफ जारी कर दिया है। संस्थान ने राउंड 2 का सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया गया है। यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जो यूजी या पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं।

निफ्ट यूजी राउंड 2 कटऑफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर निफ्ट यूजी काउंसलिंग 2025 चुनना होगा, फिर राउंड नंबर, संस्थान, कार्यक्रम और श्रेणी चुनना होगा।

जिन उम्मीदवारों ने ई-काउंसलिंग में भाग लिया था और 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे आधिकारिक पोर्टल nift.admissions.nic.in पर राउंड 2 के लिए अपना सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

NIFT Round 2 Cutoff: राउंड 2 कटऑफ

राउंड
संस्थान
प्रोग्राम
कोटा
श्रेणी
प्रारंभिक रैंक (CMR)
अंतिम रैंक (CMR)
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन (PwD)
5794
5794
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एससी
1949
4492
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एसटी
6758
6944
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (निटवियर डिज़ाइन)-एनआरआई प्रायोजित
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
1917
4871
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओबीसी
420
810
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
जनरल-ईडब्ल्यूएस
513
1022
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
30
187
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन (PwD)
3333
3333
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एससी
1115
2484
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एसेसरी डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एसटी
5688
5980

Also read UP DPharma Counselling 2025: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने यूपी डीफार्मा काउंसलिंग पर लगाई रोक

NIFT 2025 Counselling: काउंसलिंग सेंटर

  • भोपाल
  • पटना
  • शिलांग
  • बेंगलुरु
  • गांधीनगर
  • चेन्नई
  • जोधपुर
  • कन्नूर
  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • हैदराबाद
  • कांगड़ा
  • भुवनेश्वर
  • कोलकाता
  • रायबरेली

NIFT 2025: निफ्ट सीट मैट्रिक्स

निफ्ट सीट मैट्रिक्स 2025 देश भर के निफ्ट परिसरों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या दर्शाता है। सभी कार्यक्रमों और श्रेणियों में कुल मिलाकर 5,545 सीटें उपलब्ध हैं। स्नातक कार्यक्रमों के लिए कुल 4,837 सीटें हैं, जिनमें 4392 नियमित और 445 राज्य-निवासी सीटें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लेटरल एंट्री (एनएलईए) श्रेणी के अंतर्गत 708 सीटें उपलब्ध हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications