NIFT Counselling 2025: निफ्ट यूजी, पीजी काउंसलिंग राउंड 1 कैटेगरीवाइज ओपनिंग - क्लोजिंग रैंक जारी

निफ्ट पीजी कार्यक्रमों (एम.डिज., एम.एफ.एम., एम.एफ.टेक.) के लिए पर्सनल इंटरव्यू 21 मई 2025 को जारी इंटरव्यू कॉल लेटर में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार, 26 मई से 3 जून 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे।

निफ्ट यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा देशभर में हिंदी और अंग्रेजी माध्यमों में 81 शहरों में स्थित 91 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 10, 2025 | 10:54 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) यूजी, पीजी प्रवेश 2025 के लिए आयोजित काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए कटऑफ अंक जारी कर दिया है। निफ्ट कटऑफ अंक कैटेगरीवाइज ओपनिंग - क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया गया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://nift.admissions.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

निफ्ट यूजी प्रोग्राम बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डिज.), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बी.एफ.टेक.), बी.डिज. (कारीगर) और पीजी कार्यक्रम - मास्टर ऑफ डिजाइन (एम.डिज.), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एम.एफ.एम.), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एम.एफ.टेक.) और लेटरल एंट्री प्रोग्राम - बी.डिज. (एनएलईए), बी.एफ.टेक. (एनएलईए) के लिए देशभर में हिंदी और अंग्रेजी माध्यमों में 81 शहरों में स्थित 91 केंद्रों पर 9 फरवरी 2025 (रविवार) को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) / पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था।

NIFT UG Counselling 2025: निफ्ट यूजी राउंड 1 कटऑफ

राउंड
संस्थान
प्रोग्राम
कोटा
श्रेणी
प्रारंभिक रैंक (CMR)
अंतिम रैंक (CMR)
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन (PwD)
5794
5794
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एससी
1949
4492
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (निटवियर डिज़ाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एसटी
6758
6944
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (निटवियर डिजाइन) – एनआरआई प्रायोजित
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
1917
4871
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओबीसी
420
810
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
जनरल-ईडब्ल्यूएस
513
1022
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
30
187
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन (PwD)
3333
3333
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एससी
1115
2484
राउंड 1
निफ्ट मुंबई
बैचलर ऑफ डिजाइन (एसेसरी डिजाइन)
अखिल भारतीय कोटा
एसटी
5688
5980

NIFT PG Counselling 2025: निफ्ट पीजी राउंड 1 कटऑफ

राउंड
संस्थान
प्रोग्राम
कोटा
श्रेणी
प्रारंभिक रैंक (CMR)
अंतिम रैंक (CMR)
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
ओबीसी
73
223
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
जनरल-ईडब्ल्यूएस
335
495
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
5
57
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
ओपन (PwD)
676
676
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
एससी
149
451
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन
अखिल भारतीय कोटा
एसटी
323
518
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ डिजाइन (एनआरआई प्रायोजित)
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
162
162
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
अखिल भारतीय कोटा
ओबीसी
112
324
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
अखिल भारतीय कोटा
जनरल-ईडब्ल्यूएस
490
615
राउंड 1
निफ्ट बेंगलुरु
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
अखिल भारतीय कोटा
ओपन
8
65

Also read NIFTEE 2025 Final Result: निफ्ट प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जारी

NIFTEE 2025:परीक्षा विवरण

निफ्टी 2025 चरण 1 परीक्षा के लिए कुल 17,974 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। कई उम्मीदवारों को अपने कार्यक्रम के आधार पर दो अलग-अलग परीक्षाओं, यानी जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) में शामिल होना था, इसलिए दोनों पालियों में कुल 33,877 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 31,061 टेस्ट एंट्री दर्ज की गईं, जिससे कुल उपस्थिति 91.69% रही।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]