NIFT Round 4 Seat Allotment 2024: निफ्ट राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम nift.admissions.nic.in पर जारी

Abhay Pratap Singh | July 18, 2024 | 06:45 PM IST | 1 min read

निफ्ट राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 19 जुलाई तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

निफ्ट स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण 21 जुलाई से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने आज यानी 18 जुलाई को निफ्ट राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in पर जाकर NIFT 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।

निफ्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 4 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। निफ्ट सीट अलॉटमेंट राउंड 4 रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों को 19 जुलाई तक प्रवेश शुल्क का भुगतान निफ्ट पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन करना होगा।

निफ्ट काउंसलिंग 2024 में चार नियमित राउंड और एक स्पॉट राउंड को शामिल किया गया है। निफ्ट 2024 काउंसलिंग का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। बता दें कि, आवंटित सीट रद्द करने और शुल्क वापसी के लिए उम्मीदवारों को 19 जुलाई तक का समय दिया गया है।

Also read SPJIMR 2024: एसपीजेआईएमआर ने बिजनेस परिवारों की महिलाओं के लिए LiFE प्रोग्राम किया शुरू, आवेदन आमंत्रित

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई से 23 जुलाई आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए निफ्ट स्पॉट राउंड हेतु दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 21 जुलाई से 24 जुलाई तक किया जाएगा। निफ्ट 2024 स्पॉट राउंड चॉइस लॉक करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

निफ्ट द्वारा जारी काउंसलिंग शेड्यूल में बताया गया कि SPOT राउंड सीट आवंटन परिणाम 27 जुलाई को घोषित किया जाएगा। आवंटित कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग 31 जुलाई से शुरू होगी। निफ्ट काउंसलिंग 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवंटित उम्मीदवारों को सीट-स्वीकृति शुल्क के रूप में 1,83,200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, छात्रों को प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में 1,43,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा, दूसरे वर्ष की फीस 3,19,800 रुपये, तीसरे वर्ष की फीस 3,36,700 रुपये और चौथे वर्ष की फीस 3,59,700 रुपये है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]