NIFT 2024: निफ्ट 2024 परीक्षा का आयोजन कल, देशभर में बनाए गए 60 एग्जाम सेंटर
Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 11:57 AM IST | 2 mins read
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के फैशन कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निफ्ट एग्जाम का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एंजेसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल यानि 5 फरवरी को किया जाएगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2024 एंट्रेस एग्जाम दो सेक्शन क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (सीएटी) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी) में आयोजित होगा।
देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाला निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए 60 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दो पालियों में कराया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
निफ्ट प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ सरकारी आईडी जैसे आधारकार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईडी व पासपोर्ट साइड फोटो ले जाना अनिवार्य है। पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट को चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट और यूडीआईडी ले जाना होगा।
निफ्ट 2024 एग्जाम शेड्यूल:
निफ्ट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार निम्नलिखित कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं:
बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में प्रवेश के लिए दो शिफ्ट में एग्जाम का आयोजन होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक व दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर में 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि बैचलर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी।
मास्टर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी एंड मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के लिए एक पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करायी जाएगी। वहीं, मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए एंट्रेस एग्जाम दो पालियों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक व दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।
एनटीए ने निफ्ट एडमिट कार्ड 2 फरवरी को जारी कर दिया था। उम्मीदवार ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर +91-1126542000 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगली खबर
]NMDC Bharti 2024: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस पद पर निकाली भर्तियां, जानें चयन प्रक्रिया
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 120 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चनय करेगा। चयन प्रक्रिया 22 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी