NMDC Bharti 2024: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस पद पर निकाली भर्तियां, जानें चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। चयनित कैंडिडेट को सरकारी नियम के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

एनएमडीसी वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनएमडीसी वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 10:48 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) अप्रेंटिस पदों के लिए 120 रिक्तियों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक डीजल व मैकेनिक (मोटर वाहन) समेत अन्य पद वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भरे जाएंगे।

एनएमडीसी ने आधिकारिक वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/careers पर अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनएनडीसी की वेबसाइट देख सकते हैं।

अप्रेंटिस पद के चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा उम्मीदवार को आईटीआई पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इंटरव्यू में पास कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।

मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 22, 23 और 24 फरवरी को होगा। जबकि वेल्डर, मशीनिस्ट, मेकेनिकल मोटर व्हीकल के पद पर भर्ती के लिए 25 और 26 फरवरी को साक्षात्कार का आयोजन प्रशिक्षण संस्थान, बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स, बचेली, पिन कोड- 494553, जिला दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।

एनएमडीसी अप्रेंटिस के 120 रिक्तियों में इलेक्ट्रिशियन के 30 पद, मैकेनिक डीजल के 25 पद, मैकेनिक (मोटर वाहन), फिटर व वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिकल) के 20-20 पद और मशीनिस्ट के 5 पद भरेगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार वेतन भी दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications