NIELIT Digital University: नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय का केंद्रीय मंत्री वैष्णव 2 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन

Abhay Pratap Singh | October 1, 2025 | 10:56 PM IST | 2 mins read

नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर और संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम में 5  नए नाइलिट केंद्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। (इमेज-आधिकारिक एक्स/अश्विनी वैष्णव)
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम में 5 नए नाइलिट केंद्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। (इमेज-आधिकारिक एक्स/अश्विनी वैष्णव)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में उच्च-गुणवत्ता पूर्ण डिजिटल शिक्षा सर्वसुलभ बनाने के लिए तैयार किए गए नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय (NDU) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे। नाइलिट (NIELIT) को शिक्षा मंत्रालय से विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत “डीम्ड यूनिवर्सिटी” का दर्जा प्राप्‍त है। एनआईईएलआईटी का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है।

एनडीयू प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर जैसे विशेष तकनीकी और संबद्ध क्षेत्रों में उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम, अनुकूल डिजिटल शिक्षण मोड और वर्चुअल लैब की सुविधा प्रदान करेगा। इससे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रदान किया जा सकेगा।

अश्विनी वैष्‍णव मुजफ्फरपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), दमन (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव) और लुंगलेई (मिज़ोरम) में 5 नए एनआईईएलआईटी केंद्रों का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन करेंगे। इन नए नाइलिट केंद्रों के विस्तार के साथ देश में तकनीकी भविष्य को आकार देने में एनआईईएलआईटी की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाएगी।

Also readएनआईटी राउरकेला ने स्वचालित वाहनों को बेहतर और सुरक्षित संचार प्रदान करने के लिए एआई मॉडल विकसित किया

कार्यक्रम में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ “शिक्षा के डिजिटलीकरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका” पर एक पैनल परिचर्चा आयोजित की जाएगी। साथ ही, एनआईईएलआईटी और वैश्विक आईटी सेवा कंपनी किंड्रिल द्वारा संयुक्त रूप से संचालित डीईवी एसईसी ओपीएस पाठ्यक्रम में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

पीआईबी के अनुसार, “इसके अतिरिक्त, उद्योग-अकादमिक सहयोग मजबूत करने के लिए अग्रणी उद्योग भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे।” राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है।

आगे कहा गया कि, नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी उद्घाटन समारोह में एनआईईएलआईटी के छात्र, प्रख्यात शिक्षाविद और तकनीकी विशेषज्ञ सहित 1,500 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल और शिक्षण मॉडल में एनआईईएलआईटी की क्षमता प्रदर्शित करने वाले समर्पित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications