एनआईडी बीडेस डीएटी प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
Saurabh Pandey | April 3, 2024 | 11:10 AM IST
नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) कल यानी 4 अप्रैल को बी.डेस कार्यक्रम के लिए डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। एनआईडी बी.डेस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.nid.edu पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
एनआईडी बीडेस डीएटी प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 पहले 28 मार्च को जारी किया जाने वाला था, लेकिन फिर रिजल्ट तारीख में संशोधन किया है। एनआईडी बीडेस डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम में सेक्शन वाइज स्कोर, कुल स्कोर और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल हैं। DAT प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को DAT मेन्स में उपस्थित होना होगा।
NID DAT B.Des 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। एनआईडी डीएटी 2024 के अंतिम परिणाम डीएटी प्रीलिम्स और डीएटी मेन्स को वेटेज देकर तैयार किए जाएंगे। एनआईडी ने अंतिम परिणामों के लिए वेटेज और न्यूनतम योग्यता अंक पहले ही जारी कर दिए हैं।
Also readIPU UG Admission 2024: आईपीयू यूजी एडमिशन पंजीकरण की लास्ट डेट 10 अप्रैल तक बढ़ी