NIACL AO Recruitment 2024: एनआईएसीएल एओ भर्ती पंजीकरण newindia.co.in पर शुरू, 29 सितंबर लास्ट डेट
Saurabh Pandey | September 10, 2024 | 12:40 PM IST | 2 mins read
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 3 प्रमुख खंड होंगे। इनमें रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी भाषा के खंड होंगे। मुख्य परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होंगे। मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा के अलावा वर्णनात्मक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) में प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2024 तक है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में 170 पदों को भरना है।
NIACL AO Recruitment 2024: आयुसीमा
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
NIACL AO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये (जीएसटी सहित) और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
NIACL AO Recruitment 2024: परीक्षा तिथि
एनआईएसीएल चरण- I ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाली है,जबकि चरण- II ऑनलाइन परीक्षा 17 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
NIACL AO Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न-मार्किंग
एनआईएसीएल चरण 1 परीक्षा में प्रश्न तीन खंडों अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक/मात्रात्मक योग्यता से होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय होगा। प्रत्येक 1 अंक के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Also read HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 5600 पदों पर पंजीकरण शुरू
NIACL AO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
एनआईएसीएल एओ भर्ती 2024 के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को कम से कम 4 साल (परिवीक्षा के 1 वर्ष सहित) तक सेवा करनी होगी, जिसके लिए शामिल होने के समय एक उपक्रम पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट