NEST 2024 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 30 मार्च से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और फीस

NEST 2024 परीक्षा 30 जून को भारत भर के 116 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मई (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मई (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 27, 2024 | 01:04 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि को संशोधित किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मई है।

उम्मीदवार नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र सुधार और मॉक टेस्ट विंडो बाद में खोली जाएगी। एनईएसटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 15 जून को जारी किया जाएगा।

Apply to Amity University | M.Sc Admissions 2024

Applications for Admissions are open.

NEST 2024 Registration: पंजीकरण शुल्क

NEST 2024 के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,400 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांगजन श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। उम्मीदवार भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

NEST 2024 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता

NEST 2023 आवेदकों को साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। सामान्य या ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2003 या उसके बाद होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

NEST 2024 Exam Schedule: परीक्षा शेड्यूल

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, NEST 2024 कुल 257 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा। NEST 2024 परीक्षा 30 जून को भारत भर के 116 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। NEST 2024 का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) एनआईएसईआर भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित पांच वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

इसके जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी, न्यूक्लियर डिपार्टमेंट में एमएससी बायोलॉजी, केमिस्ट्री, गणित और फिजिक्स में एडमिशन मिलता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications