Saurabh Pandey | October 9, 2025 | 02:14 PM IST | 1 min read
एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की तारीखों में संशोधन किया है। राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 11 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। इससे पहले यह 8 अक्टूबर को जारी होने वाला था।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक सीट आवंटन परिणाम 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 के लिए आवेदन किया है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
इससे पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 3 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी होने की निर्धारित तिथि 8 अक्टूबर, 2025 थी। हालांकि, कुछ नई सीटों के जुड़ने के कारण काउंसलिंग कार्यक्रम को संशोधित कियी गया है।
नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए कुल 139 सीटें जोड़ी गई हैं, जिनमें से दिल्ली (एनसीटी) में 42 सीटें, गुजरात में 25, हरियाणा में 15, महाराष्ट्र में 25, पंजाब में 25 और उत्तर प्रदेश में 7 सीटें जोड़ी गई हैं।