Saurabh Pandey | October 9, 2025 | 12:57 PM IST | 1 min read
सीजी बीएससी नर्सिंग और सीजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र जमा करने के बाद यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह जाती है तो 1000 रुपये सुधार शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र की त्रुटि को सुधार सकते हैं।
नई दिल्ली : कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ ने सीजी बीएससी नर्सिंग और सीजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
सीजी बीएससी नर्सिंग और सीजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र जमा करने के बाद यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह जाती है तो 1000 रुपये सुधार शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र की त्रुटि को सुधार सकते हैं।
सीजी बीएससी नर्सिंग और सीजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने परीक्षा वर्ष के 31 दिसंबर तक न्यूनतम 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी के लिए कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
जीएनएम प्रवेश 12वीं के प्राप्तांक के आधा पर होगा, जबकि पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन क्लिनिकल स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश बीएससी एवं जीएनएम के प्राप्ताकों के आधार पर होगा, जिसमें बीएससी नर्सिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक क्वालीफाइंग प्राप्तांक होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए क्वालीफाइंग प्राप्तांक 15 प्रतिशत है। प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांको के आधार पर मंडल अथवा राज्य शासन द्वारा अधिकृत परीक्षा संस्थान योग्यता क्रम सूचियां श्रेणी अनुसार बनाई जाएंगी।