NEET UG Admit Card 2024: नीट यूजी एडमिट कार्ड 1563 उम्मीदवारों के लिए neet.ntaonline.in पर जारी, डाउनलोड करें
एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को NEET 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | June 20, 2024 | 12:12 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 1563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके पीडीएफ प्रारूप में अपना नीट यूजी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।
नीट यूजी री-एग्जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। NEET UG की दोबारा परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को रीएग्जाम में शामिल होना है, जिन्हें एनटीए का ईमेल आएगा।
एनटीए ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को NEET 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
NEET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
- अब NEET 2024 एडमिट कार्ड लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल खुलने के बाद आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- NEET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब नीट एडमिट कार्ड 2024 में दर्ज विवरण को सत्यापित करें।
- अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी मिलती है तो अधिकारियों को तुरंत सूचित करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को NEET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- नीट हॉल टिकट 2024 पर दिए गए स्थान पर माता-पिता के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।
बता दें कि नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स के खिलाफ कई अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच के लिए एनटीए ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड निरस्त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। वहीं, इन स्टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्स वाले ओरिजिनल स्कोर भी बताए जाने चाहिए।
13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान NTA ने दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की जानकारी दी। जो उम्मीदवार री-एग्जाम नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर ओरिजिनल मार्क्स ही उन्हें फाइनल स्कोर के तौर पर दिए जाएंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें