NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ

उम्मीदवारों को नीट 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।

नीट यूजी 2025 परीक्षा एनटीए द्वारा 4 मई को 566 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 11, 2025 | 07:00 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नीट यूजी 2025 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर सकती है। नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होने के बाद नीट 2025 आंसर की चेक कर सकेंगे। एनटीए नीट 2025 प्रश्न पत्र के सभी सेटों की आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगी। नीट यूजी 2025 परीक्षा एनटीए द्वारा 4 मई को 566 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई।

आधिकारिक घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में हुई।

नीट यूजी 2025 की मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है। यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित रह जाता है, तो कोई अंक नहीं दिया जाता या काटा नहीं जाता।

NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 ऑब्जेक्शन फीस

नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उस पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्धारित शुल्क लगभग ₹200 है, जो वापस नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में 20.8 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। नीट यूजी आंसर-की की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Also read NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ

NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अगर कोई उम्मीदवार सरकारी एमबीबीएस सीट के लिए लक्ष्य रखकर चलता है, तो सामान्य श्रेणी के छात्र को कम से कम 650+ अंक प्राप्त करने चाहिए, और आरक्षित श्रेणियों के लिए कम से कम 600+ अंक चाहिए।

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए उच्च अंकों की आवश्यकता होती है, लेकिन निजी संस्थानों में थोड़े कम अंकों के साथ अवसर मिल सकते हैं। सरकारी एमबीबीएस सीट पाने के लिए आवश्यक अंकों का वितरण इस प्रकार है-

श्रेणी

सरकारी मेडिकल कॉलेज (एआईक्यू)

सरकारी मेडिकल कॉलेज (राज्य कोटा)

सामान्य वर्ग

650+ अंक

600–650 अंक

ओबीसी वर्ग

630–650 अंक

580–620 अंक

एससी/एसटी वर्ग

500–550 अंक

450–550 अंक

NEET UG 2025 Cutoff: नीट यूजी 2025 रिजल्ट कब आएगा?

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 (अपेक्षित) तक ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा। नीट यूजी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। नीट यूजी 2024 कटऑफ (सामान्य श्रेणी) के आधार पर एम्स संस्थानों की सूची नीचे तालिका में दी गई है-

कॉलेज का नाम

ओपनिंग रैंक

क्लोज़िंग रैंक

एम्स नई दिल्ली

1

47

एम्स जोधपुर

56

374

एम्स भोपाल

79

510

एम्स भुवनेश्वर

97

594

एम्स ऋषिकेश

241

731

एम्स नागपुर

60

946

एम्स रायपुर

450

1174

एम्स पटना

613

1297

एम्स मंगलगिरी

221

1836

एम्स राजकोट

875

1854

एम्स हैदराबाद

1029

2388

एम्स बिलासपुर

776

2401

एम्स रायबरेली

1720

2559

एम्स देवघर

2044

3106

एम्स गुवाहाटी

1538

3476

एम्स विजयपुर

1472

3787

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]