नीट यूजी परीक्षा इस साल 5 मई को एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी।
Santosh Kumar | May 4, 2024 | 07:17 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2024 कल यानी 5 मई को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 उम्मीदवारों के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
NEET UG Admit Card डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे विवरण के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची पहले ही जारी हो चुकी है। NEET UG 2024 City Intimation Slip एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर उपलब्ध है।
नीट यूजी परीक्षा इस साल 5 मई को एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी। परीक्षा भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश नीचे देख सकते हैं-
Also readNEET UG 2024 Dress Code: नीट यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड, जानें क्या पहनकर जाएं
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन हॉल में इन वस्तुओं का सेट ले जाने से मना किया गया है-
उम्मीदवारों को परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले जाने होंगे। इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-
एनटीए ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े मामलों को लेकर अभ्यर्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से किसी भी तरह का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Santosh Kumar