NEET UG 2024 Exam: नीट यूजी परीक्षा को लेकर एनटीए ने जारी की चेतावनी, कदाचार पर होगी कार्रवाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट 2024 की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदमों की घोषणा की है। एनटीए ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर उम्मीदवारों के साथ यह जानकारी साझा की।

नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। (इमेज-पीटीआई)
नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | May 3, 2024 | 10:12 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित करने जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है। एनटीए ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े मामलों को लेकर अभ्यर्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से किसी भी तरह का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट 2024 की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदमों की घोषणा की है। एनटीए ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर उम्मीदवारों के साथ यह जानकारी साझा की। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल NEET परीक्षा के लिए 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पंजीकृत होने के साथ-साथ, एनटीए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, एआई उपकरण और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाइयों के साथ परीक्षा के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही कदाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की भी बात कही गई है।

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर ईमानदारी और निष्पक्षता के मूल्यों को बनाए रखें। एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी। परीक्षा भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Also readNEET UG 2024 Exam: नीट परीक्षा केंद्रों पर होनी चाहिए सैनिटरी पैड की सुविधा, मद्रास हाईकोर्ट ने एनटीए से कहा

NEET UG 2024 Exam: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्नविवरण

नीट यूजी 2024 परीक्षा तिथि

5 मई 2024

नीट प्रश्न पत्र का तरीका

पेन और पेपर आधारित. अभ्यर्थियों को काले या नीले बॉलपॉइंट पेन से उत्तर अंकित करने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी

नीट परीक्षा की अवधि

3 घंटे 20 मिनट

भाषा/माध्यम

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू।

प्रश्न प्रकार

बहु विकल्पीय प्रश्न

प्रश्नों की कुल संख्या

कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से उम्मीदवारों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा

परीक्षा में कुल अंक

720 अंक

नीट अंकन योजना 2024

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।

  • प्रत्येक गलत प्रयास के लिए एक अंक काटा जाएगा।

  • अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications