NEET UG 2024 Dress Code: नीट यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड, जानें क्या पहनकर जाएं

एनटीए 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 1 लाख से अधिक एमबीबीएस सीटों और 26,949 बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए 5 मई 2024 को नीट यूजी 2024 आयोजित कर रहा है।

नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 2, 2024 | 06:55 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। जिसका हर अभ्यर्थी को पालन करना होगा। एनटीए ने महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किया है।

एनटीए की तरफ से जारी ड्रेस कोड का पालन न करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नीट यूजी 2024 पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

  • महिला अभ्यर्थियों को आधी बाजू की टी-शर्ट/शर्ट या कुर्ता पहनने की सलाह दी जाती है।
  • परीक्षा केंद्र पर फैंसी कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
  • धातु/गैर-धातु ज्वैलरी पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा केंद्र पर बंद जूते पहनकर न जाएं।
  • छात्राओं को चप्पल और सैंडल पहनना चाहिए।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

  • पुरुष अभ्यर्थियों को केवल आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट पहनने की अनुमति होगी।
  • फैंसी कपड़े और कई जेबों और जिप वाले कपड़े पहनने से बचें।
  • छात्रों को कई परत वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NEET 2024 परीक्षा केंद्र पर चप्पल या खुले पंजे वाली सैंडल पहनें।
  • पुरुष उम्मीदवारों को हल्के और साधारण कपड़े ही पहनने चाहिए।
  • बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।

Also read NEET Admit Card 2024 (Out) Live: नीट एडमिट कार्ड 2024 जारी, डायरेक्ट लिंक, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा। एनटीए 5 मई को एक ही पाली में नीट यूजी 2024 आयोजित कर रहा है

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications