एमसीसी ने अभी राउंड 1 काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित नहीं किया है। कमेटी किसी भी समय राउंड 1 का शेड्यूल जारी कर सकती है।
Santosh Kumar | September 19, 2024 | 06:50 PM IST
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कल यानी 20 सितंबर को नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की और प्रश्नपत्र को सार्वजनिक करने के साथ-साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने के अन्य उपायों की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। 13 सितंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2024 आंसर-की को सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) से जवाब मांगा है।
नीट पीजी 2024 रिजल्ट विवाद की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी, जिसमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल होंगे। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने बताया था कि एनबीई ने न तो प्रश्नपत्र जारी किया है और न ही आंसर-की। इस वजह से अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन का सही से आकलन नहीं कर पा रहे हैं।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में नीट पीजी परीक्षा में पारदर्शिता की कमी और मनमाने ढंग से अंतिम समय में बदलाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नीट पीजी 2024 परीक्षा की तारीख से ठीक एक महीने पहले प्रारूप बदल दिया गया और परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि हर शिफ्ट के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र थे, जो एनबीई के सामान्य परीक्षा नियमों के खिलाफ है। परीक्षा से पहले छात्रों ने मांग की थी कि परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब नतीजे घोषित होने के बाद छात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर चिंतित हैं।
नीट-पीजी के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से एनबीईएमएस के लिए ये 5 निर्देश चाहते हैं-
नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 23 अगस्त को जारी किए गए थे। नीट पीजी काउंसलिंग 20 सितंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा में देरी से छात्रों में अनिश्चितता और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
एमसीसी ने अभी राउंड 1 काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित नहीं किया है। कमेटी किसी भी समय राउंड 1 का शेड्यूल जारी कर सकती है। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन और कुछ मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक नीट पीजी 2024 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू होंगे।