NEET PG 2024 Registration: नीट पीजी आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई
उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी करेक्शन विंडो 10 मई से 16 मई 2024 तक खुली रहेगी। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किए जाएंगे।
Santosh Kumar | May 3, 2024 | 09:28 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (नीट पीजी 2024) के लिए पंजीकरण विंडो जल्द ही बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नीट पीजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई तय की गई है।
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग (पीडब्ल्यूडी) आवेदकों को 2,500 रुपये शुल्क देना होगा। NEET PG प्रवेश परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
सभी सफल भुगतान आवेदनों के लिए सुधार विंडो 10 से 16 मई के बीच खोली जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जाएगा। एनबीईएमएस द्वारा परीक्षा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा।
Also read NEET UG 2024 Dress Code: नीट यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड, जानें क्या पहनकर जाएं
NEET PG 2024 Schedule: परीक्षा शेड्यूल
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से NEET PG 2024 का पूरा शेड्यूल समझ सकते हैं-
प्रक्रिया | समयसीमा |
---|---|
नीट पीजी रजिस्ट्रेशन |
16 अप्रैल 2024 (दोपहर 3 बजे के बाद) से 6 मई 2024 (11:55 रात तक) |
नीट पीजी संपादन विंडो | 10 से 16 मई 2024 तक |
नीट पीजी प्रवेश पत्र | 18 जून 2024 |
नीट पीजी परीक्षा तिथि | 23 जून 2024 |
नीट पीजी परिणाम तिथि | 15 जुलाई 2024 तक |
पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की तारीख | 15 अगस्त 2024 |
बता दें कि NEET PG 2024 एक पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अनुभागवार प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित की जाती है।
एनबीईएमएस द्वारा जारी ब्रोशर के अनुसार, NEET PG Exam 2024 संभावित 259 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। किसी भी कठिनाई की स्थिति में उम्मीदवार नीट पीजी 2024 के हेल्पलाइन नंबर 91-7996165333 या आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]NEET UG 2024 Exam: नीट परीक्षा केंद्रों पर होनी चाहिए सैनिटरी पैड की सुविधा, मद्रास हाईकोर्ट ने एनटीए से कहा
हाल के एक फैसले में, अदालत ने परीक्षा एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 5 मई को NEET परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय और सैनिटरी पैड तक आसान पहुंच होनी चाहिए।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें