एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 9 से 12 अप्रैल तक कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी।
Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 02:03 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आज यानी 7 अप्रैल को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (एनसीएचएमसीटी जेईई 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी। एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी। एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित होगी।
एनसीएचएमसीटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सामान्य/ नॉन-क्रीमी लेयर ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये व ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
Also readNCHM JEE 2024 Registration Extended: एनसीएचएम जेईई आवेदन की अंतिम डेट 7 अप्रैल तक बढ़ी
एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 पेपर में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में 5 खंड अंग्रेजी भाषा, रिजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन, न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स और एप्टीट्यूड को शामिल किया जाएगा। पेपर का आयोजन 180 मिनट यानी 3 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा।
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: