Saurabh Pandey | January 21, 2025 | 03:34 PM IST | 2 mins read
डीएनबी पीडीसीईटी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://counseling.nbe.edu.in/ पर जाना होगा।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा 2024 के लिए ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड मेरिट-बेस्ड काउंसलिंग के फाइनल (मॉप-अप) राउंड के लिए आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने डीएनबी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना डीएनबी पीडीसीईटी 2024 के लिए सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को 27 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे से पहले अपने मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा और डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में शामिल होना होगा। यदि उम्मीदवार रिपोर्ट करने में विफल रहते हैं, तो वे आवंटित सीट पर प्रवेश लेने से चूक जाएंगे।
एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, डीएनबी पीडीसीईटी 2024 परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। फाइनल मॉप-अप राउंड आवंटन परिणामों के अनुसार, 13 उम्मीदवारों को प्रसूति और स्त्री रोग में और एक को बाल चिकित्सा में प्रवेश आवंटित किया गया है। 12 मेडिकल कॉलेजों में चयनित सभी 14 उम्मीदवारों को अनारक्षित कोटा (यूआर) के तहत प्रवेश दिया जाएगा।
Also read NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 पंजीकरण डेट 22 जनवरी तक बढ़ी, शेड्यूल जानें