DNB PDCET Counselling 2024: डीएनबी पीडीसीईटी मॉप अप राउंड सीट आवंटन रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी

डीएनबी पीडीसीईटी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://counseling.nbe.edu.in/ पर जाना होगा।

एनबीईएमएस डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा काउंसलिंग 2024 फाइनल राउंड सीट आवंटन परिणाम जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनबीईएमएस डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा काउंसलिंग 2024 फाइनल राउंड सीट आवंटन परिणाम जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 21, 2025 | 03:34 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा 2024 के लिए ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड मेरिट-बेस्ड काउंसलिंग के फाइनल (मॉप-अप) राउंड के लिए आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने डीएनबी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना डीएनबी पीडीसीईटी 2024 के लिए सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को 27 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे से पहले अपने मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा और डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में शामिल होना होगा। यदि उम्मीदवार रिपोर्ट करने में विफल रहते हैं, तो वे आवंटित सीट पर प्रवेश लेने से चूक जाएंगे।

DNB PDCET 2025: परीक्षा तिथि

एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, डीएनबी पीडीसीईटी 2024 परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। फाइनल मॉप-अप राउंड आवंटन परिणामों के अनुसार, 13 उम्मीदवारों को प्रसूति और स्त्री रोग में और एक को बाल चिकित्सा में प्रवेश आवंटित किया गया है। 12 मेडिकल कॉलेजों में चयनित सभी 14 उम्मीदवारों को अनारक्षित कोटा (यूआर) के तहत प्रवेश दिया जाएगा।

DNB PDCET Counselling 2024: सीट आवंटन रिजल्ट डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • डीएनएम पोस्ट डिप्लोमा 2024 प्रवेश सत्र के लिए ऑनलाइन केंद्रीकृत मेरिट आधारित काउंसलिंग के अंतिम (मॉप-अप) दौर का आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • डीएनबी पीडीसीईटी आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • डीएनबी पीडीसीईटी पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • डीएनबी पीडीसीईटी रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।

Also read NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 पंजीकरण डेट 22 जनवरी तक बढ़ी, शेड्यूल जानें

DNB PDCET Counselling 2024: सीट आवंटन

Capture

DNB PDCET Counselling 2024: डीएनबी पीडीसीईटी रिपोर्टिंग गाइडलाइंस

  • डीएनबी पीडीसीईटी आवंटन पत्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड करना होगा।
  • उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान में 27 जनवरी शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा।
  • चयनित छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • जो लोग दस्तावेज जमा करने में विफल रहेंगे, उन्हें आवंटित सीट भी गंवानी पड़ेगी।
  • सीट आवंटन पूरी तरह से प्रोविजनल है और पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर निर्भर है।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications