National Teachers’ Awards 2025: उच्च शिक्षा संस्थानों व पॉलिटेक्निक से 21 शिक्षक चयनित, एमओई ने जारी की लिस्ट

Santosh Kumar | August 26, 2025 | 05:11 PM IST | 2 mins read

उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निकों के शिक्षकों/संकाय सदस्यों को श्रेणियों के अनुसार एनएटी प्रदान किया जाएगा। श्रेणी-I में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षक शामिल हैं।

एमओई द्वारा चयनित शिक्षकों की सूची आज यानी 26 अगस्त 2025 को जारी की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमओई द्वारा चयनित शिक्षकों की सूची आज यानी 26 अगस्त 2025 को जारी की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) और पॉलिटेक्निक संस्थानों से 21 शिक्षकों के चयन की घोषणा की है। इन शिक्षकों की सूची आज यानी 26 अगस्त 2025 को जारी की गई। चयनित शिक्षकों को 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, छात्रों, संस्थानों और शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रेरित, ऊर्जावान और योग्य शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसी सोच के तहत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार और सम्मान जैसे कदम उठाए गए हैं।

पहले यह पुरस्कार केवल स्कूली शिक्षकों तक ही सीमित था, लेकिन 2023 में इसे एचईआई और पॉलिटेक्निक शिक्षकों को भी देने का निर्णय लिया गया। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हो।

श्रेणी-I में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षक शामिल

उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निकों के शिक्षकों/संकाय सदस्यों को श्रेणियों के अनुसार एनएटी प्रदान किया जाएगा। श्रेणी-I में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षक शामिल हैं। इसमें तीन उप-श्रेणियां हैं-

  • पहली उप-श्रेणी: इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर
  • दूसरी उप-श्रेणी: प्योर साइंसेज़ इनक्लूडिंग मैथमेटिक्स, फिजिकल साइंसेज़, बायोलॉजिकल साइंसेज़, केमिकल साइंसेज़, मेडिसिन, फार्मेसी
  • तीसरी उप-श्रेणी: आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज़, ह्यूमैनिटीज़, लैंग्वेजेज़, लीगल स्टडीज़, कॉमर्स, मैनेजमेंट

Also readसीबीएसई-एम्स दिल्ली ने स्कूल काउंसलर्स/स्वास्थ्य शिक्षकों के लिए प्रोजेक्ट ‘मेट' ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया

National Teachers’ Awards 2025: चयनित शिक्षकों की लिस्ट

उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) और पॉलिटेक्निक संस्थानों से चयनित 21 शिक्षकों की सूची नीचे दी गई तालिका में दी गई है-

क्रम संख्याशिक्षक / संस्था का नामराज्य
1डॉ. श्रीदेवी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, शरणबसवा विश्वविद्यालय, कलबुर्गीकर्नाटक
2डॉ. शोभा एम. ई., मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उडुपी जिलाकर्नाटक
3डॉ. अंजना भाटिया, हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधरपंजाब
4डॉ. देबायन सरकार, आईआईटी इंदौरमध्य प्रदेश
5डॉ. चंदन साही, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपालमध्य प्रदेश
6प्रो. विजयलक्ष्मी जे., स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ाआंध्र प्रदेश
7प्रो. संकेत गोयल, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, पिलानी, हैदराबाद कैम्पसतेलंगाना
8प्रो. एस. सिवा सत्य, पांडिचेरी विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय)पुडुचेरी
9डॉ. निलाक्षी सुभाष जैन, शाह एंड एंकर कच्छी इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंबईमहाराष्ट्र
10प्रो. मनोज बी. एस., भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), तिरुवनंतपुरमकेरल
11प्रो. शंकर श्रीराम शंकरण, सास्त्र डिम्ड विश्वविद्यालय, तंजावुरतमिलनाडु
12प्रो. विनीत एन. बी., आईआईटी हैदराबादतेलंगाना
13प्रो. विभा शर्मा, अंग्रेजी विभाग, कला संकाय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयउत्तर प्रदेश
14प्रो. श्रीवर्धिनी केशवमूर्ति झा, आईआईएम बैंगलोरबैंगलोर
15प्रो. अमित कुमार द्विवेदी, उद्यमिता विकास संस्थान, गांधीनगरगुजरात
16डॉ. जोरामदिंथारा, मिजोरम विश्वविद्यालयमिजोरम
17प्रो. गणेश तिम्मन्ना पंडित, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्लीनई दिल्ली
18डॉ. प्रोशांत कुमार साहा, राजीव गांधी विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), पापुम पारेअरुणाचल प्रदेश
19डॉ. मेन्डा देवनंद कुमार, डॉ. लक्किरेड्डी हनुमिरेड्डी सरकारी डिग्री कॉलेज, मायलावरमआंध्र प्रदेश
20प्रो. पुरुषोत्तम बालासाहेब पवार, एसवीपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, बारामती, पुणेमहाराष्ट्र
21श्री उर्विश प्रविणकुमार सोनी, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबादगुजरात

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications