MP News: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग

Press Trust of India | August 6, 2025 | 07:43 PM IST | 1 min read

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस ने एमपी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और मामले की न्यायिक जांच की मांग की। (इमेज-एक्स/@LOP_MPstate)
कांग्रेस ने एमपी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और मामले की न्यायिक जांच की मांग की। (इमेज-एक्स/@LOP_MPstate)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए कथित घोटाले को लेकर बुधवार (6 अगस्त) को एमपी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और मामले की न्यायिक जांच की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के विधायक पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहने हुए थे।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का दावा

सिंघार ने दावा किया कि मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 'बड़ा फर्जीवाड़ा' सामने आया है। उन्होंने इसे 'व्यापम पार्ट-टू' करार देते हुए आरोप लगाया कि असली अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में 'सॉल्वर' बिठाए गए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि एमपी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में इस तरह की गड़बड़ी युवाओं के भविष्य के साथ खुले तौर पर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

Also readHP Police Result 2025: एचपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट hppsc.hp.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें; लेटेस्ट अपडेट जानें

उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को खत्म करने का आरोप लगाया। वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में बहुत बड़ा घोटाला सामने आया था।

परीक्षा में नकल, नकल और अन्य प्रकार की अनियमितताओं के मामले सामने आए थे। उमंग सिंघार ने इस घोटाले को "व्यापमं पार्ट 2" करार दिया और कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की कोशिश कर रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications