Abhay Pratap Singh | August 4, 2025 | 07:39 AM IST | 2 mins read
एचपीपीएससी कांस्टेबल परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 15 जून, 2025 को आयोजित एचपी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का परिणाम घोषित कर दिया है। कैंडिडेट एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर एचपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “विज्ञापन संख्या 24/10-2024 के तहत पुरुष कांस्टेबल के 708 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 1,343 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वहीं, विज्ञापन संख्या 25/10-2024 के तहत महिला कांस्टेबल के 380 रिक्त पदों को भरने के लिए 621 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।”
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं:
एचपीपीएससी कांस्टेबल परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में वेतन बैंड लेवल-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 20200 रुपए से 64000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि, किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एचपीपीएससी कार्यालय से हेल्पलाइन नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए एचपीपीएससी की वेबसाइट पर जाएं।
एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के तहत डीवी में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी विकासखंड के लछनपुर गांव के माध्यमिक शाला में 29 जुलाई को मध्यान्ह भोजन को कथित तौर पर कुत्ते द्वारा जूठा किए जाने के बाद 78 बच्चों को एंटी रेबीज का टीका लगाया गया।
Press Trust of India