DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक, 12-18 अगस्त तक मनाया जाएगा एंटी रैगिंग सप्ताह

Saurabh Pandey | July 28, 2025 | 06:36 PM IST | 2 mins read

सभी कॉलेजों/संकायों/विभागों/छात्रावासों से अनुरोध किया गया है कि वे रैगिंग पर नजर रखने के लिए जहां भी संभव हो, एनसीसी/एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों की मदद से रैगिंग विरोधी/अनुशासनात्मक समिति और सतर्कता दल का गठन करें।

कॉलेजों/केंद्रों/छात्रावासों से अनुरोध किया गया है कि वे बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करें। (आधिकारिक वेबसाइट)
कॉलेजों/केंद्रों/छात्रावासों से अनुरोध किया गया है कि वे बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करें। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक 28 जुलाई, 2025 को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ के दौरान छात्रों के सुचारू प्रवेश के लिए उपायों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसरों में अनुशासन बनाए रखने और रैगिंग की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस संबंध में, कॉलेजों और विभागों से समय-समय पर जारी नियमों और विनियमों, विशेष रूप से अध्यादेश XV-B, XV-C, और कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (2013 का 14) के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में निम्नलिखित विशिष्ट उपायों पर चर्चा की गई है, जिन्हें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान किए जाने की आवश्यकता है-

रैगिंग पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सभी संबंधित पक्षों को कड़ाई से पालन करना होगा। सभी छात्रों/छात्रावास में रहने वालों के साथ-साथ उनके माता-पिता/अभिभावकों को वेब पोर्टल (http://www.antiragging.in) के अनुसार संबंधित कॉलेजों/विभागों/केंद्रों/हॉल/छात्रावासों में प्रवेश के समय इस आशय का एक अंडरटेकिंग देने के लिए कहा गया है।

विश्वविद्यालय 1 अगस्त, 2025 से 8 अगस्त, 2025 तक दो संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा, एक उत्तर और एक दक्षिण परिसर में (उत्तरी परिसर दूरभाष संख्या 27667221 और दक्षिण परिसर दूरभाष संख्या 24119832)।

DU Admission 2025: एंटी रैगिंग सप्ताह

यूजीसी के निर्देशानुसार, 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया जाएगा और उसके बाद 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तर और दक्षिण परिसरों में महत्वपूर्ण स्थानों पर अंग्रेजी और हिंदी में एंटी-रैगिंग पोस्टर लगाए गए हैं।

कॉलेजों/केंद्रों/छात्रावासों से अनुरोध किया गया है कि वे बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करें और अपने-अपने संस्थानों में रैगिंग निषेध संबंधी नियमों को प्रमुखता से प्रदर्शित करें।

Also read DU UG Vacant Seats 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 एडमिशन के लिए रिक्त सीटें admission.uod.ac.in पर जारी

सतर्कता दल का गठन करें

सभी कॉलेजों/संकायों/विभागों/छात्रावासों से अनुरोध किया गया है कि वे रैगिंग पर नजर रखने के लिए जहां भी संभव हो, एनसीसी/एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों की मदद से रैगिंग विरोधी/अनुशासनात्मक समिति और सतर्कता दल का गठन करें।

कॉलेज के बाहर पुलिस चौकी की स्थापना

प्रत्येक कॉलेज के बाहर पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी और महिला कॉलेजों को विशेष सहायता प्रदान की जाएगी। अनुशासनहीनता या रैगिंग के किसी भी कृत्य से विश्वविद्यालय के नियमों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications