Saurabh Pandey | November 25, 2025 | 07:36 PM IST | 2 mins read
जेएमआई और बीएसबी की दूसरी फैकल्टी के साथ आगे भी मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) एक फाइनेंशियली और एडमिनिस्ट्रेटिवली इंडिपेंडेंट स्कूल एजुकेशन बोर्ड है।

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग (DTHM) ने भारतीय शिक्षा बोर्ड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया। NEP 2020 और NCF 2023 के हिसाब से स्किल-बेस्ड एजुकेशन को जोड़ने की जरूरत को समझते हुए, जेएमआई और बीएसबी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तहत स्कूल लेवल पर जॉब-रोल-बेस्ड टूरिज्म स्किल कोर्स बनाने और उन्हें डिलीवर करने में मिलकर काम करेंगे।
जेएमआई और बीएसबी की दूसरी फैकल्टी के साथ आगे भी मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) एक फाइनेंशियली और एडमिनिस्ट्रेटिवली इंडिपेंडेंट स्कूल एजुकेशन बोर्ड है, जिसे भारत सरकार ने अपनी ऑटोनॉमस बॉडी महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान (MSRVVP), उज्जैन के जरिए, उस समय के एचआरडी मिनिस्ट्री (अब शिक्षा मंत्रालय) के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में बनाया था
एमओयू पर जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी और बीएसबी के सेक्रेटरी राजेश प्रताप सिंह ने साइन किए। इस मौके पर बीएसबी की एजुकेशन ऑफिसर डॉ. निधि गुसाईं, जेएमआई की एकेडमिक अफेयर्स की डीन प्रो. तनुजा, जेएमआई की मैनेजमेंट स्टडीज की फैकल्टी के डीन प्रो. पंकज कुमार गुप्ता और जेएमआई के टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की अध्यक्ष प्रो. सारा हुसैन मौजूद थीं।
बीएसबी के सेक्रेटरी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के साथ यह सहयोग एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगा जो खासकर ग्रामीण इलाकों के छात्रों को होमस्टे मैनेजमेंट में मार्केट के हिसाब से जरूरी स्किल्स प्रदान करेगा और टूरिज्म में लाइफलॉन्ग लर्निंग और करियर में आगे बढ़ने के रास्ते बनाएगा।
प्रो. महताब आलम रिजवी ने कहा कि यह सहयोग भारत में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाएगा और देश के डेवलपमेंट के लिए और भी कई मौके देगा। यह वाइस-चांसलर, प्रो. मज़हर आसिफ़ की डायनामिक और विजनरी लीडरशिप की वजह से मुमकिन हुआ है, जो जेएमआई को ग्लोबल एकेडमिक दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत उत्सुक रहे हैं।