इग्नू ने 40वें फाउंडेशन डे पर स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए सीआईआई करियर एज एकेडमी लॉन्च की

Santosh Kumar | November 22, 2025 | 03:40 PM IST | 1 min read

सीआईआई करियर एज एकेडमी का मकसद स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम और स्किल मॉड्यूल देकर बदलती जॉब की जरूरतों के लिए तैयार करना है।

इग्नू ने अपने 40वें फाउंडेशन डे के मौके पर सीआईआई करियर एज एकेडमी लॉन्च की। (इमेज-आधिकारिक)
इग्नू ने अपने 40वें फाउंडेशन डे के मौके पर सीआईआई करियर एज एकेडमी लॉन्च की। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के साथ पार्टनरशिप में, अपने 40वें फाउंडेशन डे के मौके पर सीआईआई करियर एज एकेडमी लॉन्च की। इस पहल का मकसद स्किल डेवलपमेंट को मजबूत करना और इंडस्ट्री से जुड़ी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देना है।

यह इवेंट प्रोफेसर पीटर स्कॉट (प्रेसिडेंट और सीईओ, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, वैंकूवर), प्रोफेसर उमा कांजीलाल (वाइस चांसलर, इग्नू) और मिस्टर सौरभ रॉय चौधरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीआईआई) की मौजूदगी में हुआ।

इस इवेंट में सीनियर अधिकारी, फैकल्टी और मेहमान भी शामिल हुए। सीआईआई करियर एज एकेडमी का मकसद स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम और स्किल मॉड्यूल देकर बदलती जॉब की जरूरतों के लिए तैयार करना है।

Also readIGNOU TEE Hall Ticket 2025: इग्नू टीईई दिसंबर हॉल टिकट ignou.samarth.edu.in पर जारी, 1 दिसंबर से परीक्षा

यह पहल इग्नू की नेशनल पहुंच और सीआईआई की इंडस्ट्री एक्सपर्टीज को एक साथ लाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल स्किल्स बनाने और उनके करियर की तैयारी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वाइस चांसलर ने मौके पर संबोधित किया।

उन्होंने कहा, "सीआईआई के साथ पार्टनरशिप करके, हम लर्नर्स को ऐसी स्किल्स दे पाएंगे जो उनके करियर और नौकरी के मौकों को बेहतर बनाएंगी। नई एकेडमी से देश भर के इग्नू लर्नर्स को फायदा होगा, जिससे वे स्किल्ड और फ्यूचर-रेडी बनेंगे।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications