IBPS Clerk Prelims Scorecard 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया

Saurabh Pandey | November 25, 2025 | 10:40 PM IST | 2 mins read

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 कुल 13,533 पदों को भरने के लिए 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड 2025 के साथ, आईबीपीएस ने आधिकारिक आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 अंक भी जारी किए हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड 2025 के साथ, आईबीपीएस ने आधिकारिक आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 अंक भी जारी किए हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करके अपने व्यक्तिगत अंकों के साथ-साथ सेक्शन-वार स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंक, योग्यता स्थिति और अन्य प्रासंगिक जानकारी जैसे आवश्यक विवरण दिए गए हैं।

आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड 2025 के साथ, आईबीपीएस ने आधिकारिक आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 अंक भी जारी किए हैं, जिससे उम्मीदवार अपने अंकों की तुलना योग्यता मानदंड से कर सकते हैं।

Ibps clerk prelims scorecard 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा स्कोर कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब लॉगिन क्रेडेंशियल सेक्शन में अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. अपने सेक्शन-वार अंक और ओवरऑल स्कोर देखें।
  6. अब स्कोरकार्ड की एक प्रति डाउनलोड करके रख लें।

IBPS Clerk Prelims scorecard 2025: रिजल्ट विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर/पंजीकरण संख्या
  • परीक्षा का नाम
  • श्रेणी
  • आवेदित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
  • योग्यता स्थिति (मुख्य परीक्षा के लिए योग्य/अयोग्य)
  • प्राप्त अंक और सेक्शनवाइझ प्रदर्शन
  • परीक्षा तिथि और पाली
  • अगले चरण के संबंध में आधिकारिक निर्देश

Also read UPSC Combined Geo Scientist 2026: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स टाइम टेबल जारी, 8 फरवरी को एग्जाम

IBPS Clerk Prelims 2025: परीक्षा तिथि

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 कुल 13,533 पदों को भरने के लिए 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

IBPS Clerk Mains 2025: मुख्य परीक्षा तिथि

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 संभावित रूप से 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं।

परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन (अंगूठे का निशान और तस्वीर) किया जाएगा। किसी भी तरह की विसंगति या अस्वीकृति के कारण उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सफल बायोमेट्रिक कैप्चर के लिए उंगलियां साफ, सूखी और स्याही या मेहंदी से मुक्त हों।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications